10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karchhana Election Result 2022: अखिलेश यादव की जनसभा के बाद भी हारे उज्ज्वल रमण सिंह, कहीं यह वजह तो नहीं

Karchhana Election Results 2022: प्रयागराज की करछना सीट पर निषाद पार्टी के पीयूष रंजन निषाद ने सपा के उज्ज्वल रमण सिंह को हराकर जीत हासिल की. अभी तक इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी को कभी जीत नहीं मिली थी.

Karchhana Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम 10 मार्च को जारी हो गए. प्रयागराज जिले की करछना सीट इस बार भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई है. सपा के कद्दावर नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के बेटे उज्जवल रमण सिंह को पीयूष रंजन निषाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा. पीयूष रंजन को 81,988 मत मिले, जबकि उज्ज्वल रमण को 74,661 मत मिले.

बीजेपी का पहली बार खुला खाता

गौरतलब है कि करछना सीट पर बीजेपी का पहली बार खाता खुला है. अभी तक वह यहां पर एक भी बार ‘कमल’ नहीं खिला पायी थी. वहीं, दूसरी ओर मतदान से दो दिन पहले अखिलेश यादव ने करछना के मेजा में जनसभा करते हुए उज्ज्वल रमण को जिताने की अपील की थी, जिसके बाद उनकी जीत पक्की बताई जा रही थी. बावजूद इसके उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

Also Read: Prayagraj Election Result 2022: प्रयागराज में बीजेपी गठबंधन ने जीती 8 सीटें, BSP का नहीं खुला खाता
सपा का गढ़ रहा है करछना

करछना विधानसभा सीट सपा की गढ़ रही है. यहां से उज्ज्वल रमण के पिता रेवती रमण कई बार विधायक रह चुके हैं. वहीं विधानसभा चुनाव 2017 के परिणाम की बात करें तो समाजवादी पार्टी के उज्जवल रमण ने भारतीय जनता पार्टी के पियूष रंजन को 15024 मतों के अंतर से हराया था.

कुंवर रेवती रमण सिंह छह बार बने विधायक

करछना विधानसभा सीट कुंवर रेवती रमण सिंह ने अपने बेटे उज्ज्वल रमण के लिए 2007 के चुनाव में छोड़ दी थी. इस सीट से कुंवर रेवती रमण सिंह छह बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं. इस विधानसभा में आज भी कुंवर रेवती रमण का खासा प्रभाव माना जाता है. वो मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें