Prayagraj Election Results 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम 10 मार्च को घोषित हुआ. इसके मुताबिक, प्रयागराज की 12 सीटों में 8 सीटों पर बीजेपी गठबंधन तो 4 सीटों पर सपा को जीत मिली.
मेजा- सपा के संदीप पटेल ने जीत दर्ज की.
शहर पश्चिमी- बीजेपी के सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक बार फिर ऋचा सिंह को हराया.
प्रतापपुर- सपा की विजमा यादव ने जीत दर्ज की.
करछना - निषाद पार्टी के प्रत्याशी पीयूष रंजन निषाद ने जीत दर्ज की.
फाफामऊ- भाजपा के गुरु प्रसाद मौर्य ने जीत दर्ज की.
बारा- भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के वाचस्पति ने जीत दर्ज की.
कोरांव- बीजेपी के राजमणि कोल ने जीत दर्ज की.
हंडिया- सपा के-हाकिम लाल बिंद ने जीत दर्ज की.
इलाहाबाद शहर उत्तरी- बीजेपी के हर्षवर्धन बाजपेयी को जीत मिली.
इलाहाबाद शहर दक्षिणी- बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता नंदी को जीत मिली.
सोरांव- सपा की गीता पासी जीती.
फूलपुर- बीजेपी के प्रवीण पटेल जीते.
सोरांव से सपा की गीता पासी आगे हैं. वही, करछना सीट से उज्ज्वल रमण सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं प्रयागराज दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के छठे राउंड के बाद नंद गोपाल गुप्ता नंदी 21,955 वोट पाकर आगे चल रहे हैं. रईश चंद शुक्ला को 16, 040 मत मिला है. जबकि फूलपुर से प्रवीण पटेल आगे हैं. मेजा से नीलम करवरिया पीछे चल रही हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में प्रयागराज की 12 सीटों में से 8 पर भाजपा का कब्जा था. जबकि बसपा को दो, सपा और अपना दल (सोनेलाल) को एक-एक एक सीट मिली थी.
फाफामऊ : विक्रजीत मौर्य
प्रतापपुर : मुर्तजा सिद्दीकी
सोरांव : जमुना प्रसाद सरोज
फूलपुर: प्रवीण पटेल
हंडिया : हाकिल लाल बिंद
इलाहाबाद शहर पश्चिमी : सिद्धार्थनाथ सिंह
इलाहाबाद शहर उत्तरी : हर्षवर्धन बाजपेई
इलाहाबाद शहर दक्षिणी : नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी'
मेजा : नीलम करवरिया
करछना : उज्ज्वल रमण सिंह
बारा: डॉ. अजय कुमार
कोरांव: राजमणि कोल
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए