10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के तीर्थस्थल से जोड़ने के लिए रजरप्पा मंदिर में शुरू होगी प्रसादम योजना, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें

श्रद्धालुओं को झारखंड के सभी प्रमुख स्थलों से जोड़ने के लिए प्रसादम योजना की शुरूआत की गयी है. अब रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर में भी इस योजना की शुरूआत हो जायेगी. इससे पहले ये योजना देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में शुरू हुई थी.

रामगढ़ : देश भर के श्रद्धालुओं को झारखंड के प्रमुख तीर्थस्थलों से जोड़ने के लिए भारतीय डाक विभाग की ‘प्रसादम योजना’ शुरू की जा रही है. देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम के बाद रजरप्पा के छिन्नमस्तिका मंदिर में भी प्रसादम योजना शुरू होगी. इस प्रस्ताव को लेकर डाक विभाग ने मंदिर प्रबंधन समिति से बातचीत कर ली है. मंदिर प्रबंधन समिति ने भी इस पर सहमति दे दी है.

उम्मीद है कि सितंबर के पहले हफ्ते से प्रसादम सेवा शुरू हो जायेगी, जिसके बाद श्रद्धालु डाक विभाग को आग्रह भेज कर मां छिन्न मस्तिका का पवित्र प्रसाद मंगा सकते हैं. गौरतलब है कि भारतीय डाक विभाग की ओर से देश भर में प्रसादम योजना चलायी जा रही है. इस योजना के तहत अब तक देश भर के 57 प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ा गया है. इसमें तिरुमाला मंदिर केरल, हनुमान गढ़ी अयोध्या, काशी विश्वनाथ मंदिर सहित कई प्रमुख मंदिर शामिल हैं.

योजना के तहत डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिये प्रमुख मंदिरों के प्रसाद और चढ़ावे श्रद्धालुओं तक पहुंचा रहा है.

कोरोना काल में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में शुरू हुई थी प्रसादम योजना : कोरोना काल में ही झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थल देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर को प्रसादम योजना से जोड़ा गया था. इसके लिए संताल परगना डाक प्रमंडल ने इसी साल जून में देवघर की पंचमुखी एंड कंपनी साथ समझौता किया है. देवघर से अब तक प्रसाद के 35 आग्रह पूरे किये गये हैं. इसमें प्रसाद के रूप में बाबा बैद्यनाथ धाम शिव लिंग की तस्वीर, बेलपत्र, भभूत, मौली धागा, पेड़ा व चूड़ा भेजा गया है.

प्रसाद के लिए ऐसे कर सकते हैं आग्रह :

प्रसादम योजना के तहत श्रद्धालु डाक विभाग को मनीआर्डर भेजकर प्रसाद के लिए आग्रह कर सकते हैं. 200 ग्राम के प्रसाद के पैक के लिए 251 रुपये और और 500 ग्राम के प्रसाद के पैक के लिए 501 रुपये का मनीऑर्डर करना होगा. इसके बाद विशेष रूप से तैयार डब्बों में पैक किया हुआ मौली धागा, पेड़ा और इलाइचीदाना आदि श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में स्पीड पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा.

देश भर के कई प्रमुख धार्मिक स्थलों को प्रसादम योजना से जोड़ा गया है. इसके तहत देवघर के बाद रजरप्पा मंदिर को भी जोड़ने का प्रयास किया गया है. उम्मीद है कि यह सेवा सितंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जायेगी.

– सत्यकाम, निदेशक, डाक विभाग

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें