14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: कानपुर पुलिस करेगी मॉर्निंग वॉक करने वालों की सुरक्षा, शुरू किया गुर्ड मॉर्निंग कैंपेन

कानपुर पुलिस ने मॉर्निंग वॉकर्स की सुरक्षा के लिए साइकिल कॉप्स तैनात किए गये हैं, जिनका उद्देश्य मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालों को अपराधियों से सुरक्षित रखना है.

Kanpur News: अगर आप अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं, और किसी अनजान भय के कारण मॉर्निंग वॉक पर नहीं जा पाते, तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, कमिश्नरेट पुलिस की एक नई व्यवस्था के तहत मॉर्निंग वॉकर्स की सुरक्षा के लिए साइकिल कॉप्स तैनात किए गये हैं, जिनका उद्देश्य मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं, युवतियों, व्यापारियों को अपराधियों से सुरक्षित रखना है.

मॉर्निंग वॉकर्स की सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान

पुलिस आयुक्त असीम अरुण द्वारा शुरू की गई इस व्यवस्था के तहत साइकिल पर सवार सादे कपड़ों में पुलिस मॉर्निंग वॉकर्स के आसपास साये की तरह मौजूद रहेगी. यह साइकिल काप्स वरिष्ठ नागरिकों से बीच-बीच में हालचाल भी लेते रहेंगें. इस सुरक्षा चक्र को और भी पुख्ता करने के लिये साइकिल काप्स से कुछ दूरी पर ही खाकी पहने जवान भी रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर तुरंत एक्शन लिया जा सके.

क्या होंगे फायदे

साइकिल कॉप्स बनाने के दो फायदे माने जा रहे हैं, पहला तो लोगों को मॉर्निंग वॉक में सुरक्षित माहौल मिलेगा और दूसरा साइकिल चलाने से पुलिस जवानों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा. लोगों की सुरक्षा के लिए सादे कपड़ों में पुलिस मौजूद रहेगी.

कई बार हो चुकी है लूटपाट

कानपुर में मॉर्निग वॉकरों के साथ कई बार लूटपाट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लुटेरे कई बार चेन स्नेचिंग, मोबाइल या अन्य किसी मकसद से घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. यही कारण है कि लोगों के मन में डर बैठा हुआ है, और अधिकतर लोग मॉर्निंग वॉक पर जाने से बचते हैं. ऐसे में अब कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने मॉर्निंग वॉकरों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें