26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर: हिस्ट्रीशीटर सैफ की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा, IPL मैच में रुपए को लेकर हुआ था विवाद

कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी पूर्व पार्षद मन्नू रहमान के भांजे को गोली मार दी गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आईपीएल मैच में रुपए की लेन देन को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें बेइज्जती का बदला लेने के लिए मो. सैफ की हत्या की गई.

Lucknow : कानपुर में 10 दिन पहले जेल से छूटकर आए सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ जेल में बंद पूर्व पार्षद मन्नू रहमान के फुफेरे भाई मो. सैफ उर्फ भोलू जबर की हत्या के बाद शुरू हुई पुलिस की जांच में हत्या का असल कारण सामने आ गया है. पुलिस के अनुसार सैफ और सलमान के बीच IPL सट्टे में रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था.

मो. सैफ ने सलमान के घर पहुंचकर गालीगलौज की थी. मगर, इस दौरान सलमान घर पर नहीं था, लेकिन इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने मो. सैफ की हत्या कर दी. सलमान ने सैफ के एक परिचित को करीब एक लाख रुपये ब्याज पर दिए थे. पैसा समय से न चुकाने पर सलमान दबाव बना रहा था.

एक दर्जन युवकों ने किया था हमला

दो दिन पहले वह पैसा लेने वाले के घर गया और गालीगलौज की. इस पर पीड़ित ने सैफ से संपर्क कर मदद मांगी थी. एसीपी कोतवाली के अनुसार चूंकि सैफ पर हत्या और हत्या के प्रयास, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज थे और पूर्व पार्षद के भाई होने की वजह से मोहल्ले में उसका दबाव था. इसी वजह से पहले उसने सलमान के घर जाकर गालीगलौज की और वसूली बंद करने की बात कही. सलमान का बड़े भाई इकबाल का फातिहा पढ़ा जाना था, इसलिए वहां काफी लोग थे.

बेइज्जती महसूस होने पर सलमान काना ने सैफ को रात 10:30 बजे फोन किया और उसे फैजान इंटर कॉलेज के पास मिलने के लिए बुलाया. जांच में पता चला है कि घटनास्थल पर सलमान काना एक दर्जन युवक पहले से मौजूद थे. जैसे ही सैफ वहां पहुंचा, युवकों ने उससे मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान सलमान ने तमंचे से उसपर फायर कर दिया, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

फेफड़े और दिल चीरती निकली गोली

मूलगंज में मारे गए मो. सैफ का पोस्टमार्टम डॉ. अभिषेक कुमार सिंह और डॉ. विजय कुमार के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मो. सैफ को बेहद करीब से गोली मारी गई थी. गोली दाहिनी तरफ से शरीर में घुसी थी. इसके बाद फेंफड़े, दिल और किडनी को चीरती हुई निकल गई. अस्पताल लाने तक उसका काफी खून बह गया, जिससे उसे बचाया नहीं जा सका.

वहीं, मामले में पुलिस ब्याज पर पैसा चलाने समेत अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है. डीसीपी ईस्ट रवींद्र कुमार ने बताया कि मृतक के भाई ने चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. सलमान काना, उसका भाई, जीतू उर्फ कादर खान और आतिफ को नामजद किया है. इसमें तीन हत्यारोपी सलमान काना, आतिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें