38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा पुलिस का ऑपरेशन, मुठभेड़ की आशंका!

कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रात करीब 9 से 10 बजे के बीच 25 से 30 राउंड गोलियां चलने की सूचना हैं. हालांकी यह मुठभेड़ है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

गोइलकेरा (पश्चिम सिंहभूम), संजय पांडेय : पश्चिम सिंहभूम के कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के जंगलों में वर्षों से अपना मजबूत साम्राज्य स्थापित किये भाकपा माओवादी नक्सलियों का पैर उखाड़ने के लिए पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने बडे़ स्तर पर ऑपरेशन प्रारंभ किया है. सूत्रों की मानें तो यह ऑपरेशन 11 अक्टूबर से प्रारंभ किया गया है. भारी तादाद में पुलिस बल को विभिन्न थाना क्षेत्र के जंगल रास्ते कोल्हान जंगल में शरण लिये नक्सलियों के गढ़ में भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है. हालांकि कोल्हान वन क्षेत्र में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल धीरे-धीरे दर्जनों पुलिस कैंप नक्सलियों के खात्मे के लिए स्थापित कर निरंतर अभियान चलाते आ रहे थे. इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस, नक्सली व आम ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि, इन क्षेत्र में कैबिनेट ने कुईड़ा में थाना बनाने की मंजुरी दे दी है. वहीं, दुसरा थाना आराहासा में भी प्रस्तावित है.

दो दिनों से मुठभेड़ की खबर

बीते 11व 12 अक्टूबर की रात हाथीबुरू क्षेत्र में मुठभेड़ की खबर आ रही है. रात करीब 9 से 10 बजे के बीच 25 से 30 राउंड गोलियां चलने की सूचना हैं. हालांकी यह मुठभेड़ है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बता दें की हाथीबुरू क्षेत्र गोइलकेरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आता है. वहां पर सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन कैंप है.

हाल ही में माओवादियो ने मनाया था 19वीं वर्षगांठ

बता दें की कोल्हान जंगल अन्तर्गत 27 सितंबर को पुलिस को चुनौती देते हुए माओवादियों ने 19वीं वर्षगांठ मनाई थी. जिसकी फोटो व वीडियो भी प्रभात खबर को माओवादियों ने भेजी थी. बताया जाता है की यह वर्षगांठ गोइलकेरा थाना से महज 13 किलोमीटर की दुरी पर ही मनाया गया था.

Also Read: सात इनामी नक्सलियों की संपत्ति पुलिस करेगी कुर्क, एक करोड़ के इनामी आकाश समेत पटमदा के सचिन का नाम भी है शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें