23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News: झारखंड में भारी बारिश के बीच Police-Naxal Encounter, नक्सली कैंप ध्वस्त, सामान जब्त

Jharkhand Naxal News : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थानांतर्गत रेंगराहातु के घने जंगल में बुधवार की अहले सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ. घटना के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद किया है.

Jharkhand Naxal News : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थानांतर्गत रेंगराहातु के घने जंगल में बुधवार की अहले सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली कैंप छोड़कर घने जंगल में भाग गये. घटना के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद किया है. पुलिस के अनुसार कैंप में एक करोड़ के इनामी केंद्रीय समिति सदस्य मिसिर बेसरा उर्फ सागर और 25 लाख का इनामी मारक दस्ता के सैक (स्पेशल एरिया कमेटी) सदस्य अजय महतो का दस्ता रुका हुआ था. पुलिस ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया.

डॉग स्क्वायड साथ लेकर गयी थी टीम

जिला पुलिस व सुरक्षा बलों को रेंगराहातु जंगल में नक्सलियों के जमा होने की सूचना मिली थी. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने जिला पुलिस, सीआरपीएफ व कोबड़ा बटालियन की एक टीम बनाकर जंगल में छापामारी अभियान चलाया. दो दिनों तक चले अभियान के क्रम में बुधवार की सुबह करीब 6.30 बजे मुठभेड़ हो गयी. नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस व सुरक्षा बल अपने साथ डॉग स्क्वाड साथ ले गये थे.

Also Read: ‘प्रभात खबर’ की रिपोर्ट को अटल इनोवेशन मिशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया शेयर, लिखी ये बात

एक घंटा तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर होती रही फायरिंग

जानकारी के अनुसार, छापामारी टीम जंगली क्षेत्र में आगे बढ़ रही थी. इसी दौरान माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. करीब एक घंटा तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुये. इसके बाद छापेमारी दल ने इलाके को चारों तरफ से घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया.

लगातार मिल रही सफलता से सुरक्षा बलों के हौसले बुलंद

नक्सलियों का गढ़ बूढ़ा पहाड़ ट्राई जंक्शन व कोल्हान-सारंडा क्षेत्र में लगातार कार्रवाई से सुरक्षा बलों के हौसले बुलंद हैं. चाईबासा जिला के सारंडा-कोल्हान जंगल क्षेत्र में माओवादियों के इस्टर्न रिजनल ब्यूरो का हेडक्वार्टर है. यहां एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता मिसिर बेसरा उर्फ सागर व असीम मंडल रणनीति बनाते हैं. पिछले दिनों चाईबासा व सरायकेला के सीमावर्ती ट्राई जंक्शन क्षेत्र में दो माओवादियों को मार गिराया गया था. वहीं अत्याधुनिक हथियार, गोलियों का जखीरा व अन्य सामान बरामद किया गया था.

कई टीमों बंटकर रह रहे दस्ता के सदस्य

गौरतलब हो कि भाकपा माओवादियों केंद्रीय समिति के सदस्य मिसिर बेसरा के दस्ता में करीब 100 सदस्य हैं. यह दस्ता कोल्हान व सारंडा से सटे टोंटो के घने जंगल में लंबे समय से रह रहा है. इसमें मारक दस्ते के सदस्य भी मौजूद हैं. हालांकि दस्ता 25- 30 की संख्या में टीमों में बंटकर रह रहा है, ताकि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान टीम के सदस्य एक दूसरे को सहयोग कर सकें. कैंप ध्वस्त होने की स्थिति में उन्हें रात गुजारने में कठिनाई न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें