Encounter In Garhwa: गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा के जंगल में रविवार की रात करीब 11:00 बजे पुलिस की जेजेएमपी के उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इसमें रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के बांह में एक गोली लगी है. उन्हें घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. फिलहाल, थाना प्रभारी खतरे से बाहर बताये गये हैं. पुलिस के अनुसार, इसमें दो गोली उग्रवादी दस्ते को भी लगी है. घटना के बाद से गढ़वा जिले के रंका, रमकंडा और चिनिया थाना पुलिस संयुक्त रूप से सर्च अभियान चला रही है. बताया गया कि उग्रवादी उस क्षेत्र में बन रही सड़क में पीसी को लेकर निर्माण कार्य बाधित करने के लिए पहुंचे हुए थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई. बताया गया कि मुठभेड़ में थाना प्रभारी ने अकेले मोर्चा संभाला. वहीं उनके साथ गए पुलिस पीछे भाग गए.
Advertisement
गढ़वा में पुलिस की जेजेएमपी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़, थाना प्रभारी को लगी गोली
गढ़वा के रंका थाना पुलिस की जेजेएमपी के उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इसमें रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के बांह में एक गोली लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement