10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवर एयरपोर्ट का 25 नवंबर को शिलान्यास करेंगे PM मोदी, उससे पहले तैयारियों का जायजा लेंगे CM योगी

पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के पहले 23 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ प्रस्तावित एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे.

Jewar Airport: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बनने वाले जेवर एयरपोर्ट का 25 नवंबर को शिलान्यास होने वाला है. इसका शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के पहले 23 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ प्रस्तावित एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. फिर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम योगी प्रस्तावित जेवर एयरपोर्ट के साइट का निरीक्षण करेंगे. ऐसी भी खबरें हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में ही रात्रि विश्राम करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को गौतमबुद्ध नगर में आकर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने वाले हैं. इसको लेकर शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री जयप्रताप सिंह ने यमुना प्राधिकरण में मीटिंग की. उन्होंने मीटिंग में एयरपोर्ट साइट को लेकर पूरी जानकारी ली. उन्होंने प्रस्तावित एयरपोर्ट साइट का जायजा भी लिया है.

पीएम नरेंद्र मोदी के जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम को देखते हुए रूट तैयार किया जा रहा है. एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्य सरकार के मंत्री समेत कई अतिविशिष्ट लोग शिरकत करेंगे. पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए रूट को ठीक किया जा रहा है. सड़कों पर रंग-रोगन हो रहा है. वहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो रहे हैं.

Also Read: Kushinagar News: कुशीनगर के बाद जेवर और अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का इंतजार, ऐसे काम कर रही योगी सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें