22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News: लोहरदगा में पीएलएफआई का तांडव, उग्रवादियों ने पोकलेन को फूंका

झारखंड की राजधानी रांची से सटे लोहरदगा जिले के कुड़ू में पीएलएफआई के उग्रवादियों ने जमकर तांडव मचाया. लेवी के लिए पीएलएफआई के सदस्यों ने कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदू टोंगरी में स्थित खदान और क्रशर प्लांट में आगजनी और बमबाजी की.

कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज. झारखंड की राजधानी रांची से सटे लोहरदगा जिले के कुड़ू में पीएलएफआई के उग्रवादियों ने जमकर तांडव मचाया. लेवी के लिए पीएलएफआई के सदस्यों ने कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदू टोंगरी में स्थित खदान और क्रशर प्लांट में आगजनी और बमबाजी की. बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने दो बम फोड़े, जिससे माइंस और क्रशर प्लांट में काम करने वालों के साथ-साथ आसपास के लोग भी दहशत में हैं.

बालाजी स्टोन ट्रेडिंग वर्क्स लिमिटेड के माइंस तथा क्रशर प्लांट में उत्पात

प्रभात खबर के संवाददाता के मुताबिक, कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदू टोंगरी में स्थित बालाजी स्टोन ट्रेडिंग वर्क्स लिमिटेड के माइंस तथा क्रशर प्लांट में पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेवी के लिए जमकर उत्पात मचाया. एक पोकलेन और एक साउंडलेस जेनरेटर को फूंक दिया. पोकलेन ऑपरेटर के साथ मारपीट की. दशहत फैलाने के उद्देश्य से दो बम विस्फोट भी किये.

Also Read: झारखंड: पुलिस के हत्थे चढ़ा पीएलएफआई नक्सली बालक राम, गया जेल, पोस्टर व बमबाजी कर फैलाता था दहशत मामले की जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने के बाद रात में ही कुड़ू थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जानकारी ली . घटना के बाद क्रशर प्लांट तथा माइंस में काम ठप हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि लेवी के लिए पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के कृष्णा यादव तथा उनके सहयोगियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Also Read: BREAKING NEWS: लातेहार में पीएलएफआई के उग्रवादियों ने जेसीबी को जलाया, पर्चा फेंककर ली जिम्मेवारी कंपनी को एक करोड़ रुपये का नुकसान

उग्रवादी हमले से कंपनी को करीब एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है. बताया गया है कि पीएलएफआई के उग्रवादियों ने पोकलेन चला रहे ऑपरेटर धर्मेंद्र यादव की पिटाई की और उससे मोबाइल फोन छीन लिया. उत्पात मचाने के बाद उग्रवादियों ने जाते-जाते ऑपरेटर को धमकी दी कि प्लांट के मालिक से कह देना कि लेवी नहीं दी, इसलिए मशीनों को जलाया गया है.

Undefined
Jharkhand naxal news: लोहरदगा में पीएलएफआई का तांडव, उग्रवादियों ने पोकलेन को फूंका 2
हमला करने से पहले पोकलेन पर की पत्थरबाजी

जिस समय उग्रवादियों ने हमला किया, पोकलेन ऑपरेटर धर्मेंद्र यादव पत्थर तोड़ने में लगा था. पहले उग्रवादियों ने पोकलेन पर पथराव किया. जैसे ही ऑपरेटर ने मशीन रोकी, उग्रवादी वहां आज धमके और ऑपरेटर को बंधक बना लिया. पोकलेन से डीजल निकाली और उसमें आग लगा दी. यहां से उग्रवादी ऑपरेटर को अपने साथ लेकर क्रशर प्लांट पहुंचे. दरवाजा खुलवाया और डीजी जेनरेटर से डीजल निकालकर जेनरेटर को भी फूंक दिया. प्लांट से आधा किलोमीटर दूर ले जाकर उग्रवादियों ने ऑपरेटर को छोड़ दिया.

पोकलेन ऑपरेटर ने केयरटेकर को दी घटना की जानकारी

लौटने के बाद ऑपरेटर ने प्लांट के केयरटेकर को इसकी सूचना दी. केयरटेकर ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. रात में ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. घटना के बाद शनिवार को प्लांट में सन्नाटा पसरा रहा. थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि लेवी के लिए पीएलएफआई के कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी ने घटना को अंजाम दिया है. उग्रवादियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

एक महीने पहले पोस्टर चिपकाकर मांगी थी लेवी

बताया जाता है कि एक माह पूर्व उग्रवादियों ने पोस्टर चस्पा करके लेवी की मांग की थी. उस समय केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना में शामिल आधा दर्जन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया था. सभी को लोहरदगा जेल भेज दिया गया था. लेकिन, शुक्रवार की आधी रात को एक बार फिर से उग्रवादियों ने लेवी कीमांग करते हुए मशीनों को जला दिया, जिससे कंपनी को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही वहां काम करने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें