13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता में पड़ने लगी गुलाबी ठंड, गिरा तापमान सर्दी का होने लगा अहसास

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ठंड ने दस्तक देना शुरु कर दिया है. महानगर में भी अब ठंड का अहसास होने लगा है. दिन में थोड़ी गर्मी रहने के बाद भी सुबह और रात में ठंड पड़नी शुरू हो गयी.

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ठंड ने दस्तक देना शुरु कर दिया है. महानगर में भी अब ठंड का अहसास होने लगा है. दिन में थोड़ी गर्मी रहने के बाद भी सुबह और रात में ठंड पड़नी शुरू हो गयी. कोलकाता के तापमान में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री था, जबकि सोमवार व मंगलवार को 17.5 डिग्री दर्ज किया गया. गत 48 घंटे में कोलकाता का तापमान करीब साढ़े तीन डिग्री गिरा है. अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों में राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान और गिर सकता है.

Also Read: West Bengal : हथियार की नोंक पर दुकान में लाखों की लूट, दो अपराधी गिरफ्तार
महानगर में पारा और लुढ़कने की संभावना

पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम समेत महानगर में पारा और लुढ़कने की संभावना है. साथ ही उत्तर बंगाल में अगले 48 घंटों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. बारिश के बाद ठंड और बढ़ सकती है. राज्य में उत्तर पश्चिम भारत से ठंडी हवाएं प्रवेश कर रही हैं. इसके चलते अगले 48 घंटे में उत्तर बंगाल के कई जिलों में बारिश हो सकती है. उत्तर बंगाल के तराई डुआर्स और मैदानी जिलों में अगले दो दिनों में तापमान तीन डिग्री तक गिरने की संभावना है.

Also Read: SSC SCAM : सीबीआई की जांच की गति पर फिर उठा सवाल, एसआइटी के सदस्यों की संख्या बढ़ाने का निर्देश
उत्तर बंगाल में हल्की बारिश होने की संभावना 

मौसम विभाग ने बताया कि एक पश्चिमी तूफान उत्तर-पश्चिम भारत में प्रवेश करेगा. इसके परिणामस्वरूप अगले 48 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख , उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और हिमपात होने की संभावना है. तूफान से दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और सिक्किम में भी बर्फबारी होगी. वहीं दूसरे

पहाड़ों में खिलेगी धूप उत्तर बंगाल

मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि कुछ जिलों में बारिश के आसार के बाद भी पहाड़ों में धूप खिलेगी. उत्तर बंगाल में मुख्य रूप से शुष्क और साफ मौसम रहेगा. लेकिन दार्जिलिंग, कलिम्पोंग में हल्के बादल छाए रहेंगे. इन दो जिलों में 16 नवंबर तक लगभग हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तर बंगाल के तराई दुआर और मैदानी जिलों में अगले दो दिनों में तापमान तीन डिग्री तक गिरने की संभावना है.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ सिंगूर थाना में लिखित एफआईआर दर्ज

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel