17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने वादा निभाया, पीलीभीत शहर से विधायक संजय सिंह गंगवार भी बने मंत्री

योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाकर गृहमंत्री अमित शाह ने अपना वादा पूरा कर दिया है. उन्होंने पीलीभीत शहर में एक जनसभा में संजय सिंह गंगवार को जिताने पर सरकार में कद बढ़ाने का वादा किया था.

Yogi Adityanath Swearing-in ceremony: : पीलीभीत शहर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने 47 वर्षीय संजय सिंह गंगवार को योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 में राज्यमंत्री बनाया गया है. उन्होंने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली.

अमित शाह का वादा पूरा

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पीलीभीत शहर में आयोजित एक जनसभा में इस बार संजय सिंह गंगवार को जिताने पर सरकार में कद बढ़ाने का वादा किया था. शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाकर गृहमंत्री अमित शाह ने अपना वादा पूरा कर दिया है.

Also Read: Yogi Adityanath Shapath Live: यूपी में योगीकाल 2.0 शुरू, 52 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
2017 में पहली बार बने विधायक

संजय सिंह गंगवार ने सबसे पहले 2012 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. मगर, वह सपा के स्वर्गीय रियाज अहमद से चुनाव हार गए थे. वह पीलीभीत के एक ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख थे. मगर, 2017 में भाजापा ने टिकट दिया. वह पहली बार में ही चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने स्नातक किया है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव 2022 में दाखिल किए गए नामांकन पत्र में 5.05 करोड़ रुपये की संपत्ति है. संजय सिंह गंगवार ने सपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह गंगवार को चुनाव हराया है.

Also Read: ब्रजेश पाठक ने यूपी के डिप्टी सीएम के रूप में ली शपथ, ऐसा रहा है अब तक का राजनीतिक सफर
पीलीभीत की सभी सीट पर भाजपा का कब्जा

पीलीभीत में चार विधानसभा सीट हैं. इसमें पीलीभीत सदर सीट से संजय सिंह गंगवार, बीसलपुर से विवेक वर्मा, बरखेड़ा से स्वामी प्रवक्तानंद और पूरनपुर सुरक्षित सीट बाबूराम पासवान ने जीत दर्ज कर विधायक बने हैं.

सांसद वरुण गांधी से मोर्चा लेने का मिला इनाम

पीलीभीत लोकसभा से भाजपा के सांसद वरुण गांधी हैं. वह 2009 में पहली बार सांसद बने थे. इससे पहले उनकी मां मेनका गांधी सांसद थीं. मगर, अब वरुण गांधी भाजपा से खफा हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि सांसद ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक संजय सिंह गंगवार का चुनाव में विरोध भी किया था. दोनों के बीच समय-समय पर वाकयुद्ध भी चलता है. इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि संजय सिंह गंगवार को 2024 लोकसभा चुनाव में वरुण गांधी के खिलाफ भाजपा से चुनाव लड़ाया जा सकता है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें