23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song : भोजपुरी स्‍टार Pawan Singh और Akshara Singh के गाने ने मचाई धूम, खूब देखा जा रहा है ये VIDEO

Bhojpuri Song 2020 : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के भोजपुरी गाने (New Bhojpuri Song) ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. 'बोल ना ए झबरी' (Bol Na Ae Jhabari) गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के भोजपुरी गाने (New Bhojpuri Song) ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. ‘बोल ना ए झबरी’ (Bol Na Ae Jhabari) गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. पवन सिंह का यह नया गाना हाल ही में रिलीज हुआ है. पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी एक बार फिर लोगों को ध्‍यान खींचने में कामयाब रही है.

यह गाना 14 अप्रैल को रिलीज किया गया है. यह गाना फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने भी अपनी आवाज दी है. इस गाने में म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है, जबकि मुन्ना दुबे ने इसके बोल लिखे हैं. यह गाना फिल्म ‘पवन राजा’ का है. लॉकडाउन में लोग इस गाने को खूब सर्च कर रहे हैं.

17 अप्रैल को भोजपुरी एक्‍टर चिंटू पांडे का नया भोजपुरी गाना (New Bhojpuri Song) तेजी से वायरल हो रहा है. गाने का नाम ‘सजन करीं कवन जतन’ है. भोजपुरी गाने में चिंटू सूट-बूट में दिख रहे हैं. वहीं अदाकारा उनके लुक से प्रभावित हो रही हैं. यह गाना फिल्‍म विवाह’ का है. गाने के बोल राजेश मिश्रा ने लिखे हैं और म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. फिल्म का निर्देशन मंजूल ठाकुर ने किया है.

खेसारी लाल यादव और अमृता दीक्षित द्वारा गाया गया भोजपुरी गीत ‘जान बांध के ओढ़निया’ वायरल हो रहा है. इय गीत यादव राज द्वारा लिखा गया हैं. इस गाने को भी बेहद पसंद किया जा रहा है.

इस बीच रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का भोजपुरी गाना (Bhojpuri Songs) ‘चुनारी सरक गईल’ (Chunari Sarak Gaiel) भी तेजी से वायरल हो रहा है. यह गाना राउड़ी रानी का है. इस गाने में रानी चटर्जी येलो कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देश को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान लोगों से घरों में रहने और बाहर ना निकलने की अपील की गई है. लोगों के इंटरटेनमेंट के लिए यूट्यूब पर हिंदी गानों के साथ-साथ भोजपुरी गाने भी रिलीज हो रहे है जिसे खूब सर्च किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें