पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाइकोर्ट ने राज्य सरकार के अधीनस्थ बिजली कंपनियों के कर्मचारियों के बकाया महंगाई भत्ता (डीए) का भुगतान करने का आदेश दिया था. लेकिन बिजली विभाग ने अब तक इसका भुगतान नहीं किया है. इस पर हाइकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए आगामी 6 जनवरी तक बकाया डीए का भुगतान करने का आदेश दिया है. बिजली कर्मचारियों की ओर से मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता सौम्य मजूमदार ने न्यायाधीश राजशेखर मंथा के समक्ष इस बारे में जानकारी दी.
Also Read: कोलकाता में बंद होंगे हुक्का बार, निगम रद्द करेगा लाइसेंस : मेयर
इस पर राज्य के महाधिवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने हाइकोर्ट से फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए याचिका दायर की है, जिस पर 14 दिसंबर को सुनवाई होगी. इस पर न्यायाधीश ने कहा कि पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का मतलब यह नहीं कि आप हाइकोर्ट के आदेश का पालन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अब पुनर्विचार मामले की सुनवाई 14 दिसंबर के बजाय छह जनवरी को होगी और उससे पहले बकाया डीए का भुगतान करना होगा.
Also Read: बंगाल : मातम में बदला गृह प्रवेश, लापरवाही के कारण 10वीं मंजिल से गिरी बच्ची
न्यायाधीश ने महाधिवक्ता से कहा, मैं आपकी चिंता बढ़ाना नहीं चाहता. इसलिए मैं लिखित रूप से आदेश देता हूं कि बिजली विभाग के कर्मचारियों के बकाया डीए का भुगतान छह दिसंबर के पहले करना होगा. इसके बाद ही महाधिवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 510 करोड़ रुपये का भुगतान किया है और बाकी राशि का भुगतान करने की भी काेशिश की जा रही है. न्यायाधीश ने कहा कि आदेश का पालन करना ही होगा. बकाया डीए को लेकर लगातार हंगामा जारी है. अब 14 दिसंबर को राज्य सरकार द्वारा याचिका दायर की गई इस पर भी फैसला आने के बाद ही आगं की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: West Bengal News : तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष के घर पर बम ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर

