20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओपीडी मोबाइल वैन लोगों को निशुल्क प्रदान कराएगा स्वास्थ्य सुविधाएं, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

आगरा के तमाम क्षेत्र में जिन लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता. उन लोगों के लिए हेल्प आगरा संस्था और एक पहल सोसायटी द्वारा ओपीडी ऑन व्हील्स योजना का शुभारंभ किया गया है.

आगरा. आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने भले ही मोहल्ला क्लीनिक शुरू नहीं किए हो. लेकिन आगरा की समाज सेवी संस्था हेल्प आगरा और एक पहल सोसाइटी ने लोगों के लिए ओपीडी मोबाइल वैन सुविधा का शुभारंभ किया है. जिसके तहत दोनों संस्थाओं ने स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस मुहैया कराई हैं. इन एंबुलेंस में हमेशा चिकित्सीय टीम मौजूद रहेगी जो आगरा की तमाम गली और तमाम मोहल्लों में पहुंचकर लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगी. आगरा के जिला अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर इन दोनों एंबुलेंस को रवाना किया.

स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा

आगरा के तमाम क्षेत्र में जिन लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता. उन लोगों के लिए हेल्प आगरा संस्था और एक पहल सोसायटी द्वारा ओपीडी ऑन व्हील्स योजना का शुभारंभ किया गया है. इसके तहत 2 एंबुलेंस तैयार की गई है, जिनमें हर समय चिकित्सीय टीम मौजूद रहेगी. कई ऐसी सुविधाएं होंगी जिससे लोगों को प्राथमिक चिकित्सा व कई तरह की जांच कराने की निशुल्क सुविधा मिल सकेगी. यह दोनों एंबुलेंस के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों टीवी उन्मूलन, गैर संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य आदि की सुविधाओं को आगरा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घरों के पास जाकर उनकी विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

Also Read: गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर से CM योगी की अगुवाई में निकली कलश यात्रा, श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ
हर महीने रोस्टर प्लान जारी किया जाएगा

ओपीडी ऑन व्हील्स के तहत दोनों एंबुलेंस की जिम्मेदारी के लिए नोडल ऑफिसर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीयूष जैन को बनाया गया है. डॉ पीयूष जैन ने बताया कि ओपीडी ऑन व्हील्स के तहत दोनों एंबुलेंस के लिए हर महीने रोस्टर प्लान जारी किया जाएगा. इस महीने करीब 10 दिन तक यह आगरा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाएगी और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करेगी. आगरा के जिलाधिकारी आवास से जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने दोनों एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर सत्यमेव जयते ट्रस्ट से मुकेश जैन, गौतम सेठ, हेल्प आगरा से विशेष जैन, जगबीर, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से डॉक्टर ए के गुप्ता, खुशीलाल, लोकहितम संस्थान से अखिलेश अग्रवाल आदि तमाम समाजसेवी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel