15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी मैदान में पीवी सिंधु! BWF के एथलीट कमीशन की अध्यक्ष बनने के दौड़ में

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन एथलीट आयोग का सदस्य बनाया गया है.

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (Badminton World Federation) एथलीट आयोग का सदस्य बनाया गया है. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को पांच अन्य खिलाड़ियों के साथ सदस्य नियुक्त किया गया. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी सदस्यों का कार्यकाल 2025 तक होगा. बता दें कि रियो ओलंपिक 2016 की रजत पदक विजेता सिंधु ने इस साल टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया था.

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘बीडब्ल्यूएफ को बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग 2021-2025 के लिए छह सदस्यों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है: आइरिस वांग (यूएसए), रॉबिन टेबेलिंग (नीदरलैंड्स), ग्रेसिया पोली (इंडोनेशिया), किम सोयोंग (कोरिया), पीवी सिंधु (भारत), झेंग सी वेई (चीन). बता दें कि पीवी सिंधु एकमात्र मौजूदा एथलीट आयोग की सदस्य थीं जो एक बार फिर से चुनाव के लिए खड़ी थीं. वह पहली बार 2017 में चुनी गई थीं और इस जिम्मेदारी को निभाने वाली छह महिला प्रतिनिधियों में से एक हैं. सिंधु के साथ ही इंडोनेशिया की महिला युगल खिलाड़ी ग्रेसिया पोली भी सदस्य चुनी गयी हैं, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में गोल्ड मेडल जीता था.

Also Read: टीम इंडिया के सबसे बड़ा भुलक्कड़ हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली ने किया हिटमैन की आदतों का खुलासा

बता दें कि बीडब्लूएफ विश्व चैंपियनशिप की डिफेंडिंग चैंपियन पीवी सिंधु इस बार टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पायीं. विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सिंधु को हार का सामना करना पड़ा था. विश्व नंबर एक चीनी ताइपे की ताइत्जु यिंग ने उन्हें 21-17 21-13 से हरा दिया था. यह लगातार चौथा टूर्नामेंट था, जब सिंधु नॉकआउट राउंड से बाहर हो गयी. इससे पहले इंडोनेशिया ओपन, इंडोनेशिया मास्टर्स और बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. सिंधु बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर के फाइनल में पहुंची थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें