23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा की जीडीपी छह वर्षों में दोगुनी बढ़ी

रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने एक रिपोर्ट में आर्थिक वृद्धि के प्रदर्शन को बेहतर बताया. रिपोर्ट में कहा गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में मध्य प्रदेश शीर्ष 10 जीएसडीपी वाले राज्यों में शामिल हो गया.

महामारी के बावजूद मध्य प्रदेश और ओडिशा का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) चालू कीमतों पर 2021-22 तक छह वर्षो में दोगुना से अधिक बढ़ा. रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा कि मध्य प्रदेश ने आर्थिक वृद्धि के लिहाज से उल्लेखनीय प्रदर्शन किया और उसकी अर्थव्यवस्था 2015-16 के मुकाबले 2021-22 में दोगुनी से अधिक बढ़ गयी. रिपोर्ट में कहा गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में मध्य प्रदेश शीर्ष 10 जीएसडीपी वाले राज्यों में शामिल हो गया.

शीर्ष 10 में शामिल होने वाला मध्य प्रदेश एकमात्र राज्य है. सूची से केरल को बाहर होना पड़ा. जीएसडीपी के लिहाज से शीर्ष 10 राज्यों की सूची में मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं। इस सूची में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है और उसके बाद तमिलनाडु का स्थान है. कर्नाटक तीसरे और गुजरात चौथे स्थान पर है

विश्व बैंक ने भारत की वृद्धि का अनुमान घटाया

भारत की जीडीपी वृद्धि 2023-24 में खपत में कमी आने की वजह से धीमी पड़कर 6.3 प्रतिशत पर आ सकती है, जो पहले के 6.6 प्रतिशत के अनुमान से कम है. विश्व बैंक ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह कहा. विश्व बैंक ने भारत की वृद्धि के अपने ताजा अनुमान में कहा कि खपत में धीमी बढ़ोतरी होने और चुनौतीपूर्ण बाहरी परिस्थितियों की वजह से वृद्धि बाधित हो सकती है. इसमें कहा गया कि आय में धीमी वृद्धि और कर्ज के महंगा होने का असर निजी उपभोग की वृद्धि पर पड़ेगा.

Also Read: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एक हफ्ते के दौरे पर गये जापान, निवेश के लिए करेंगे आमंत्रित

शीर्ष 10 राज्यों की सूची में मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं इस सूची से केरल को बाहर होना पड़ा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें