22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की चर्चा, ताला नगरी का बढ़ा सियासी ताप

अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. हिंदू संगठनों ने इसको लेकर बयान भी दिया है. जिले का नाम महापुरुष के नाम पर रहना चाहिए. स्वामी हरिदास की भूमि रही है. उन्हीं के नाम पर हरिगढ़ नाम होना चाहिए.

Aligarh : अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर धाम के निकट चल रही 108 कुंडीय महालक्ष्मी धनवर्षा महायज्ञ के दौरान अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने की चर्चा छिड़ गयी है. अलीगढ़ का नाम बदलने की मांग पहले भी हो चुकी है. जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है. लेकिन उस पर अभी तक कोई कवायद नहीं शुरू हुई है.

2021 में प्रस्ताव शासन को गया था

108 कुंडिया महालक्ष्मी धन वर्षा महायज्ञ के आयोजन में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय श्रीमद् भागवत कथा सुना रहे थे. इसी दौरान यह चर्चा छिड़ी. 2021 में अलीगढ़ जिले का नाम हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव जिला पंचायत में पारित किया था. वही कुछ सामाजिक संगठन भी इसके समर्थन में उतरे थे.

हरिगढ़ के लिए सरकार से अनुमति मिलनी है- हिंदू महासभा के प्रवक्ता

इस मामले को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पांडे ने बताया कि हरिगढ़ के लिए बस सरकार से अनुमति प्राप्त होनी है. उन्होंने बताया कि स्वामी हरिदास के नाम से ही जिले का नाम हरिगढ़ होना है. सरकारी घोषणा होना बाकी है. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में भी नीरज शर्मा ने याचिका लगा रखी है.

महापुरुष के नाम होना चाहिए जिला

उन्होंने बताया कि जिले का नाम महापुरुष के नाम पर रहना चाहिए. स्वामी हरिदास की भूमि रही है. उन्हीं के नाम पर हरिगढ़ नाम होना चाहिए. वही हरिगढ़ का नाम बदले जाने पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम बदलने के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि यहां जमीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने दी थी. इसलिए राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय का नाम होना चाहिए. जिस तरह से आगरा विश्वविद्यालय का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर है. उन्होंने कहा कि देश की नई संसद में यह काम होना चाहिये.

हरीगढ़ कभी इतिहास में नाम नहीं रहा- पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष फैजुल हसन

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा कि हरीगढ़ कभी इतिहास में नाम नहीं रहा है. योगी जी भी खुद कह चुके हैं कि जो पुराना नाम है उसी को ही रिवाइज किया जाएगा. अलीगढ़ का पुराना नाम कोल रहा है इसलिए सरकार चाहे तो कोल रख सकती है. AMU छात्र नेता फैजुल हसन ने कहा कि अगर सरकार चाहे तो हरिगढ़ नाम कर सकती है, लेकिन कभी इतिहास में यह नाम नहीं रहा है.

एएमयू का नाम एक्ट से ही बदलना संभव

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम बदलने के सवाल पर कहा कि यह एक्ट ऑफ पार्लियामेंट से बना है और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम अगर बदलना है तो संसद में एक्ट लाकर ही बदल सकते हैं. जिस तरह से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का नाम नहीं बदला है, लेकिन जिले का नाम प्रयागराज कर दिया गया है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें