19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nora Fatehi रेड गाउन में लगीं काफी ग्लैमरस, इसकी कीमत कर देगी आपको हैरान

Nora Fatehi looks very glamorous in red gown, its price will surprise you: एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही के डांस मूव्स से तो हर कोई वाकिफ ही होगा, साथ ही एक्ट्रेस के स्टाइल स्टेटमेंट की भी काफी चर्चा होती है. डांसर ने इन दिनों सोशल मीडिया पर बेस्पोक वाइन रेड गाउन में नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही के डांस मूव्स से तो हर कोई वाकिफ ही होगा, साथ ही एक्ट्रेस के स्टाइल स्टेटमेंट की भी काफी चर्चा होती है. डांसर ने इन दिनों सोशल मीडिया पर बेस्पोक वाइन रेड गाउन में नजर आ रही हैं. फैंस को नोरा का ये स्टाइल काफी पसंद आ रहा है. वो नोरा की तसवीर पर धड़ाधड़ कमेंट कर रहे हैं. पर क्या आपको पता है नोरा के इस गाउन की कीमत क्या है, नोरा के आउटफिट की कीमत आपको हैरान करने वाली है.

क्या है नोरा फतेही के गाउन की कीमत

नोरा फतेही ने ब्रिटिश वुमेंसवियर लेबल अप्रील एंड एलेक्स के इस रेड गाउन को कैरी किया है जिसकी कीमत 51 हजार रुपये है. आप इसे अपने स्प्रिंग समर के लिए ट्राई कर सकती हैं. आए दिन नोरा नए नए आउटफिट में नजर आती हैं, जो फैंस को काफी पसंद आती हैं. फैंस के लिए उनका गाउन में ये फोटोशूट किसी ट्रीट से कम नहीं है. नोरा की इन तस्वीरों को साशा जयराम ने क्लिक किया है. सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट चांदनी व्हाबी, हैयरस्टाइलिस्ट मार्क पेड्रोजो और मेक-अप आर्टिस्ट सवलीन कौर मनचंदाना ने उनके इस लुक को तैयार किया है.

आइटम डांस के लिए जानी जाती हैं नोरा फतेही

इससे पहले भी नोरा ने रॉकी हैंडसम, सत्यमेव जयते, बाटला हाउस, भारत और स्ट्रीट डांसर 3डी में अपने डांस का जलवा दिखाया है. स्ट्रीट डांसर में भी वो वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ एक्टिंग करती दिखीं थीं.

भुज में नजर आएंगी नोरा फतेही

नोरा कुछ समय पहले डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में नजर आईं थीं. वह कुछ एपिसोड्स में बतौर जज नजर आईं थीं. नोरा (Nora Fatehi upcoming film) भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त के साथ नजर आएंगी. फिल्म में नोरा एक्शन करती दिखेंगी. ये फिल्म डिज्नी+ हॉस्टार पर डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज होगी. नोरा की डांसिंग के दीवाने हजारों हैं. अपनी डांसिंग स्किल से नोरा सबका दिल जीतती हैं. साकी साकी, दिलबर दिलबर या फिर अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर में नोरा ने फैंस को डांसिंग के अलावा एक्टिंग से भी लुभाया है.

https://www.instagram.com/p/CRs0kNRJf-F/

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें