13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: धर्म समाज कॉलेज में हिजाब या भगवा पर बैन जैसा कोई शब्द नहीं, वायरल नोटिस निकला गलत

अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज का एक नोटिस इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें ऐसा लिखा था कि कॉलेज में हिजाब-भगवा बैन है. हालांकि जब इसकी पड़ताल की तो, इस नोटिस में हिजाब या भगवा पर बैन जैसा कोई भी शब्द प्रयोग में नहीं लाया गया है.

Aligarh News: अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज में लगे नोटिस में हिजाब या भगवा पर बैन जैसा कोई भी शब्द प्रयोग में नहीं लाया गया है, जबकि इस नोटिस को लेकर सोशल मीडिया में यह वायरल हो रहा है कि धर्म समाज कॉलेज में हिजाब-भगवा पर बैन लगा दिया गया है.

चस्पा नोटिस में हिजाब-भगवा पर बैन हो रहा वायरल

अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज में नोटिस बोर्ड पर मुख्य अनुशासन अधिकारी की ओर से आज चस्पा नोटिस को लेकर सोशल मीडिया पर यह वायरल हुआ कि धर्म समाज कॉलेज में हिजाब और भगवा पर बैन लगा दिया गया है.

Undefined
Aligarh news: धर्म समाज कॉलेज में हिजाब या भगवा पर बैन जैसा कोई शब्द नहीं, वायरल नोटिस निकला गलत 2
नोटिस में नहीं है हिजाब-भगवा पर बैन जैसा कोई शब्द

धर्म समाज कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर चस्पा नोटिस में हिजाब और भगवा पर बैन जैसा कोई भी शब्द प्रयुक्त नहीं किया गया है. नोटिस में लिखा गया है कि महाविद्यालय के समस्त संस्थागत छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे महाविद्यालय की निर्धारित ड्रेस में ही आएं. निर्धारित ड्रेस में न होने पर उन्हें महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित रखने के लिए महाविद्यालय के प्रशासन को विवश होना पड़ेगा. जिसके लिए संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित छात्र छात्रा का होगा.

प्राचार्य- प्रोक्टर ने हिजाब-भगवा पर बैन को बताया गलत

धर्म समाज कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के वर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि नोटिस में हिजाब या भगवा पर बैन जैसा कुछ भी नहीं है. नोटिस में केवल ड्रेस कोड में छात्र- छात्राओं को आने के लिए कहा गया है. कॉलेज में पहले से ही, जो हिजाब पहनकर छात्राएं आती थी, उनको कॉमन रूम में उसको चेंज करा के स्कूल के ड्रेस कोड में क्लास और कैंपस में अनुमति थी.

इस समय कॉलेज में अन्य कॉलेज से बच्चे परीक्षा देने आ रहे हैं. वह अपने स्कूल के ड्रेस कोड में आ रहे हैं. हिजाब या भगवा पर बैन जैसा कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है. धर्म समाज कॉलेज के प्रॉक्टर डॉ. मुकेश भारद्वाज ने बताया कि भगवा-हिजाब पर बैन जैसा कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है. केवल छात्र-छात्राओं को ड्रेस कोड में आने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है.

भगवा अंगवस्त्र गले में डाल कर बैठे थे कुछ छात्र

धर्म समाज कॉलेज में 2 दिन पहले छात्रों के भगवा अंगवस्त्र गले में डालकर क्लास में बैठने का मामला सामने आया था.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें