मुख्य बातें
no shooting for tv shows and films from april 14 in maharashtra Uddhav Thackeray announces: महाराष्ट्र में बॉलीवुड और टेलीविजन की शूटिंग बुधवार शाम से बंद हो जाएगी. COVID-19 के बढ़ते मामलों को रोकने की कोशिश में जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के तहत महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को यह घोषणा की. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में 14 अप्रैल से रात 8 बजे से 1 मई सुबह 7 बजे तक प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. इसके तहत मुंबई में हर तरह की फिल्म, टीवी, ऐड कमर्शियल्स की शूटिंग पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.
