29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neha Kakkar Wedding: शादी से पहले Registered Marriage करेंगे नेहा और रोहनप्रीत, यहां देखें शादी का वायरल कार्ड

Neha Kakkar Wedding, Neha Kakkar Registered Marriage,Neha Kakkar Wedding Card, Neha Kakkar Wedding News, Neha Kakkar Songs: सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी जल्द ही होने वाली है. कुछ ही दिनों पहले इन दोनों की शादी का कार्ड काफी वायरल हुआ था. अब खबर आ रही है कि नेहा और रोहन अपनी शादी के दो दिन पहले यानी 22 अक्टूबर को दिल्ली में रजिस्टर मैरिज करेंगे. इस दौरान नेहा और रोहन के घरवाले ही मौजूद रहेंगे. 21 अक्टूबर को नेहा और रोहनप्रीत का पहला गाना नेहू दा व्याह भी रिलीज किया जाएगा.

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी जल्द ही होने वाली है. कुछ ही दिनों पहले इन दोनों की शादी का कार्ड काफी वायरल हुआ था. अब खबर आ रही है कि नेहा और रोहन अपनी शादी के दो दिन पहले यानी 22 अक्टूबर को दिल्ली में रजिस्टर मैरिज करेंगे. इस दौरान नेहा और रोहन के घरवाले ही मौजूद रहेंगे. 21 अक्टूबर को नेहा और रोहनप्रीत का पहला गाना नेहू दा व्याह भी रिलीज किया जाएगा.

नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में इस जोड़ी ने आगामी गीत नेहु दा व्याह ’के एक पोस्टर को साझा करते हुए प्रशंसकों को भ्रमित कर दिया कि दोनों वास्तव में शादी कर रहे हैं. पर अब भ्रम कि स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है.अब ऐसा लगता है कि उसकी शादी आखिरकार हो रही है.

नेहा ने शेयर की थी एक तस्वीर

नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर पोस्ट की थी. इस तसवीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘जब वी मेट. पहली नजर का प्यार. नेहू दा व्याह.’ इस तसवीर में नेहा और रोहनप्रीत एक-दूसरे को देख रहे है और मुस्कुरा रहे है. वहीं, दोनों का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसन्द आ रहा है. वहीं, फैंस इसपर लगातार कमेंट कर कह रहे है कि, ‘रब ने बना दी जोड़ी’.

कौन है रोहनप्रीत सिंह? ( Know Who Is Rohanpreet Singh)

रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोज‍ित ‘राइज‍िंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था. हालांकि शो चल नहीं पाया और बीच में ही इसे बंद कर दिया गया.

लॉकडाउन में होंगे शादी के कम खर्चे

नेहा और रोहनप्रीत साथ में एक वीड‍ियो ‘नेहू दा व्याह’ कर रहे हैं. उनकी शादी की खबरों को इसी वीड‍ियो के बाद से हवा मिली. वीड‍ियो के एक सीन में नेहा, रोहनप्रीत से कहती हैं कि वे उससे शादी कर लें, लॉकडाउन है तो खर्चे कम होंगे.

Posted By: Shauarya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें