20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीरज सिंह हत्याकांड: शूटरों को ठहराने के मामले में सभी 6 आरोपी बरी

पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के एक दूसरे मामले में सभी आरोपियों ने कोर्ट ने बरी कर दिया. दरअसल ये मामला किराये के एक मकान में शूटरों को ठहराने को लेकर था. लेकिन पुलिस इनके खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं कर सकी. ओरोपी कुसुम विहार स्थित राम आह्लाद राय के घर पर रूके थे.

धनबाद: झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पति व पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या से जुड़े एक दूसरे मामले में कोर्ट ने सोमवार को सभी छह आरोपियों को बरी कर दिया. मामला रिटायर्ड वैज्ञानिक राम आह्लाद राय के कुसुम विहार स्थित मकान के एक कमरे को किराये पर लेकर शूटरों को ठहराने से जुड़ा है. पुलिस आरोपियों के विरुद्ध षड्यंत्र के तहत पहचान छुपाकर हत्या के लिए शूटर ठहराने का आरोप साबित नहीं कर सकी.

इस केस में अभियोजन अनुसंधानकर्ता अरविंद कुमार समेत किसी गवाह की गवाही नहीं करा सका. सोमवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुभाष बारा की अदालत ने फैसला सुनाते हुए जेल में बंद डब्लू मिश्रा, लाइजनर पंकज कुमार सिंह, शूटर अमन सिंह, सोनू उर्फ कुर्बान अली, चंदन सिंह उर्फ रोहित सिंह व सागर सिंह उर्फ शिबू को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया.

आरोपियों की क्या थी दलील :

जेल में बंद डब्लू मिश्रा, पंकज सिंह व सागर सिंह उर्फ शिबू ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 436 (A) के तहत आवेदन दायर कर कहा था कि भादवि की धारा 419 में तीन साल की सजा है, जबकि वे लोग पांच साल से जेल में बंद हैं. तीनों आरोपी 19 अगस्त, 2017 से न्यायिक हिरासत में हैं. इस आवेदन पर अभियोजन पक्ष से सहायक लोक अभियोजक सुमित प्रकाश व बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो जावेद, पंकज प्रसाद व केके तिवारी ने बहस की थी.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel