19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रग्स मामला : NCB ने करण जौहर को भेजा नोटिस, हाउस पार्टी के वीडियो की मांगी जानकारी

ncb issues notice to filmmaker karan johar about viral party video and seeking details of parties he oganised bud : बॉलीवुड निर्माता करण जौहर ((Karan Johar) पर एनसीबी का शिकंजा एक बार फिर कसता नजर आ रहा है. करण जौहर के घर पिछले साल आयोजित एक पार्टी में कथित रूप से मादक पदार्थ के इस्तेमाल संबंधी एक वीडियो के वायरल होने के बाद नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें नोटिस भेजा है.

बॉलीवुड निर्माता करण जौहर ((Karan Johar) पर एनसीबी का शिकंजा एक बार फिर कसता नजर आ रहा है. करण जौहर के घर पिछले साल आयोजित एक पार्टी में कथित रूप से मादक पदार्थ के इस्तेमाल संबंधी एक वीडियो के वायरल होने के बाद नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें नोटिस भेजा है. ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच करने के लिए जौहर को नोटिस भेजा गया है.

उन्होंने कहा, ‘हमने जौहर से इस वीडियो के संबंध में 18 दिसंबर तक जानकारी देने को कहा है.” अधिकारी ने कहा, ‘उनका (जौहर) प्रतिनिधि वीडियो के बारे में जानकारी या स्पष्टीकरण लेकर (हमारे पास) आ सकता है.”

गौरतलब है कि जून, 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से केन्द्रीय जांच एजेंसी ने मादक पदार्थों के इस्तेमाल से जुड़ी जांच शुरू की है. अधिकारी ने बताया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) संबंधित वीडियो की भी जांच कर रहा है जिसमें कई फिल्मी हस्तियां नजर आती हैं.

Also Read: ड्रग्‍स केस में नाम आने के बाद ‘हीरोपंती 2’ से हटाई गईं सारा अली खान! इस एक्‍ट्रेस से किया रिप्‍लेस

उन्होंने कहा कि एनसीबी को एक पार्टी से जुड़े वीडियो को लेकर शिकायत मिली थी जिसमें शीर्ष फिल्मी सितारे शामिल हुए थे. अधिकारी ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह वीडियो एनसीबी को भेजा है और इस संबंध में शिकायत मुंबई की क्षेत्रीय इकाई में दर्ज की गई है. वीडियो वायरल होने के बाद जौहर ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा कि उनकी पार्टी में मादक पदार्थ के इस्तेमाल की खबर झूठी और उनकी छवि खराब करने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें