27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Startup Day 2024: ये हैं स्टार्टअप को आगे ले जाने के मूल नियम, आएंगे बड़े काम

National Startup Day 2024: आज 16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप डे मनाया जा रहा है. स्टार्टअप की नींव रखते वक्त हर एंटरप्रेन्योर यही सपने संजोता है, कि अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर वह अपने स्टार्टअप को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचायेगा. लेकिन मुश्किल तब आती है जब यह सपना सिर्फ खयालों में ही रह जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में स्टार्टअप इकोसिस्टम को सेलिब्रेट करने के लक्ष्य से 16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप डे के तौर पर मनाने की शुरुआत की थी. बीते वर्षों में भारत के बड़े युवा वर्ग ने स्टार्टअप के क्षेत्र में कदम रखा है, जिससे घरेलू अर्थव्यवस्था के साथ-साथ युवा ग्लोबल इकोनॉमी में भी अपनी भागीदारी बढ़ा रहे हैं. आप अगर आनेवाले समय में अपना स्टार्टअप शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ बातों पर ध्यान देकर तरक्की की दिशा में अपनी रफ्तार बढ़ा सकते हैं…

Also Read: JSSC Recruitment 2024: जेएसएससी ने निकाली 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

स्टार्टअप की नींव रखते वक्त हर एंटरप्रेन्योर यही सपने संजोता है, कि अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर वह अपने स्टार्टअप को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचायेगा. लेकिन मुश्किल तब आती है जब यह सपना सिर्फ खयालों में ही रह जाता है और इसे साकार करने के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किया जाता है. स्टार्टअप की शुरुआत के साथ यदि एंटरप्रेन्योर कुछ विशेष बातों पर ध्यान दे तो स्टार्टअप के विफल होने की संभावनाएं बहुत कम हो सकती हैं. आज जानते हैं ऐसे मूल नियमों के बारे में जो आपके स्टार्टअप को आगे ले जाने में बेहद प्रभावी साबित हो सकते हैं.

लिखित में करें प्लानिंग

स्टार्टअप की शुरुआत करनेवाले एंटरप्रेन्योर जो सबसे बड़ी गलती करते हैं, वो यह है कि वे बिजनेस से जुड़े सारे प्लान सिर्फ अपने दिमाग में ही रखते हैं. इसका नुकसान यह होता है कि उनके पास कोई लिखित खाका नहीं होता, जिसके आधार पर वे अपने साथ के लोगों को गाइड कर सकें. ऐसे में जरूरी होता है कि आप अपने स्टार्टअप की ग्रोथ से संबंधित प्लानिंग का लिखित खाका तैयार करें. लिखित बिजनेस प्लान मुश्किल स्थितियों में सही दिशा दिखाने का काम करता है.

अनुभवियों की लें सलाह

स्टार्टअप आइडिया को लेकर जिस विजन के साथ आप चले हैं, उसमें यकीन करना अच्छा है, लेकिन अनुभवी लोगों की सलाह को खारिज कर देना सही नहीं है. भले ही आप मन की करें, लेकिन जिस भी क्षेत्र में आप परेशानी का सामना कर रहे हैं, उससे जुड़े विशेषज्ञों की सलाह लेने से गुरेज न करें. इससे आपको फायदा ही होगा.

नुकसान दे सकता है अंधाधुंध प्रसार

कई एंटरप्रेन्योर यह गलती करते हैं कि स्टार्टअप की शुरुआती सफलता से बेहद प्रभावित होकर वे अपने बिजनेस का अंधाधुन प्रसार करने लगते हैं. वे ताजा-ताजा जमा हुआ बिजनेस छोड़कर नयी-नयी जगहों पर बिजनेस फैलाने पर ध्यान केंद्रित कर देते हैं. इस अप्रोच से बचना जरूरी है. पहले एक स्थान पर बिजनेस को अच्छी तरह जमाएं. इसके बाद प्रसार की दिशा में कदम आगे बढ़ाएं.

करते रहें कमाई का आकलन

यदि आपके स्टार्टअप को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और आपके बनाये प्रोडक्ट या सर्विस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, तब भी आप थोड़ा सब्र बनाये रखें. किसी बिजनेस को सफल तब तक नहीं माना जा सकता, जब तक कि स्टार्टअप से होने वाली कमाई मूल लागत से ज्यादा नहीं होती. बिजनेस को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए कुछ समय तक इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन फिर भी अपनी लागत और कमाई दोनों पर नजर बनाकर रखें. तब आपको ग्रोथ की असल स्थिति समझ में आयेगी.

वक्त के साथ प्लान में करें संशोधन

बिजनेस प्लान कोई ऐसा ग्रंथ नहीं है, जिसमें कभी बदलाव नहीं हो सकता. सफलता के लिए मौजूदा परिदृश्य के अनुरूप इस प्लान में कुछ संशोधन करने से हिचकिचाएं नहीं. हो सकता है, जो नीति पिछले साल तक काम कर रही थी, अब वह उतनी ज्यादा कारगर नहीं रह गयी. ऐसे में उसमें बदलाव करने से कतराएं नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें