14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था वादा, ‘दिल बेचारा’ से जुड़ी अब ये बात आई सामने

sushant singh rajput fulfilled promise, mukesh chhabra revealed, dil bechara : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्‍महत्‍या लोगों के मन में यह सवाल छोड़ गई हैं कि उन्‍होंने ऐसा क्‍यों किया. पुलिस लगातार इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही हैं. अब सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्‍म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) से जुड़ी एक खबर आ रही है.

Sushant Singh Rajput fulfilled this promise : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्‍महत्‍या लोगों के मन में यह सवाल छोड़ गई हैं कि उन्‍होंने ऐसा क्‍यों किया. पुलिस लगातार इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही हैं. अब सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्‍म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) से जुड़ी एक खबर आ रही है. मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) और सुशांत के लिए ‘दिल बेचारा ‘ सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि यह वफादारी और दोस्ती का एक प्रमाण है.

जहां मुकेश छाबड़ा ने हीरो के रूप में सुशांत सिंह राजपूत के करियर की शुरुआत की थी, वहीं सुशांत ने हीरो बनकर पहली बार निर्देशक बन रहे मुकेश छाबड़ा के करियर को सपोर्ट किया.

7 साल पहले ‘काय पो छे ‘ फ़िल्म के लिए कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर मुकेश छाबड़ा ने 800 लोगो के ऑडिशन के बाद सुशांत की काबिलियत को पहचाना तो वही अपने इस दोस्त ने भी अपनी दोस्‍ती का फर्ज निभाया.

मुकेश छाबड़ा ने कहा कि, एक बार सुशांत ने मुझसे कहा था कि तुम्हारा दिल फ़िल्म बनाने में हैं, किसी दिन तुम खुद अपनी ही फिल्म का निर्देशन करोगे. सुशांत ने मुझसे वादा किया कि मैं जिस दिन फिल्म बनाऊंगा वो मेरे फ़िल्म में काम करेंगे.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत संग अंकिता लोखंडे का वो गाना जो कभी रिलीज ही नहीं हुआ, VIDEO

मुकेश की फिल्म ‘दिल बेचारा’ डिजिटल रिलीज़ के लिए तैयार है, सुशांत के बारे में याद कर वो कहते हैं कि, “मुझे पता था कि मैं अपनी पहली फिल्म बना रहा था और एक महान अभिनेता के अलावा मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत थी जो मुझे एक दोस्त के रूप में समझे, जो मेरे करीबी में से हो, कोई ऐसा व्यक्ति जो मेरे साथ खड़ा होगा, इस पूरी यात्रा के दौरान. मुझे याद है कि बहुत पहले सुशांत ने मुझसे वादा किया था कि जब भी मैं अपनी पहली फिल्म बनाऊंगा, तो वह इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे और उन्होंने अपना वादा निभाया. इसलिए जब मैंने उन्हें दिल बेचारा के लिए संपर्क किया, तो उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े तुरंत हामी भर दी. हमारे पास हमेशा से एक मजबूत भावनात्मक संबंध था. “

उन्होंने कहा, “वह हमेशा दृश्य को बेहतर बनाने में मेरी मदद करते थे. वह मेरे साथ पढ़ता था और अगर किसी भी समय उसे लगता है कि रचनात्मक रूप से दृश्य में सुधार किया जा सकता है,तो वह हमेशा मुझे बताते थे. हम साथ बैठते थे और स्क्रिप्ट पर विस्तार से चर्चा करते थे.

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी अभिनित फ़िल्म दिल बेचारा 24 जुलाई 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें