19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muharram 2022: झारखंड में मुहर्रम के जुलूस में दिखा देशभक्ति का जुनून, युवाओं ने लहराया तिरंगा

Muharram 2022: झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर समेत आस-पास के मुस्लिम बहुल गांवों में हजरत ईमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम शांति, सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाया गया. इस दौरान युवाओं में देशभक्ति का भी जुनून दिखा. उनके हाथों में तिरंगा झंडा था.

Muharram 2022: झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर समेत आस-पास के मुस्लिम बहुल गांवों में हजरत ईमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम शांति, सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाया गया. इसे लेकर मुस्लिम बहुल गांव के बगोदर के जामा मस्जिद ,माहुरी, बगोदरडीह, हेसला, बेको, दामा, खरखरो, बालक, तिरला, चौधरीबांध समेत अन्य जगहों पर मंगलवार सुबह को जुलूस निकाल कर पूरे गांव का भ्रमण किया गया. दूसरी ओर बगोदर बाजार के जामा मस्जिद में माहुरी, बगोदरडीह, तजिया पहुंची, जहां जुलूस में लोगों ने इमामबाड़ा से अपने-अपने गांव से ताजिया का भ्रमण कराया. इस दौरान युवाओं में देशभक्ति का भी जुनून दिखा. उनके हाथों में तिरंगा झंडा था.

ताजिया मिलान के लिए जुटे लोग

आलवे, हेसला और मिलन टांड़ मैदान में तजिया का मिलान के लिए लोग जुटे, जहां मुस्लिम नवयुवकों ने अखाड़ा प्रस्तुत करते हुए अपनी कला, जौहर व करतब दिखाया. इधर, ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर बगोदर बाजार में पर्व को शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम, बगोदर बीड़ीओ मनोज गुप्ता, थाना प्रभारी नीतीश के नेतृत्व में जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया.

Also Read: Congress Gaurav Yatra : गौरव यात्रा में बोले झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, देश में भय का माहौल

धार्मिक झंडे के साथ था तिरंगा

मुहर्रम पर्व के दौरान धार्मिक झंडे के साथ लोग तिरंगा भी हाथ में लेकर चल रहे थे. इसे लेकर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मौहम्मद अमजद ने बताया कि सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा. हम हिन्दुस्तान की धरती पर रहते हैं. हमें देशवासी होने के साथ ही आपसी भाईचारे बनाये रखने की सीख तिरंगे से मिलती है. युवाओं द्वारा लाठी, तलवारबाजी और आग से जुड़े हैरतअंगेज करतब दिखाए गए. मुहर्रम का पर्व शन्तिपूर्ण संपन्न हुआ. इस मौके पर हेसला से मौहम्मद अमजद, माहुरी से अख्तर अंसारी, हाफिज अख्तर, मुस्तकीम अंसारी, अमरली अंसारी, मंसूर अंसारी ,इलियास अंसारी, रहमत अंसारी, जसीम अंसारी, इस्माइल अंसारी, हसमत अंसारी, इमरान अंसारी समेत अन्य लोग जुटे हुए थे.

Also Read: World Indigenous Day 2022: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बोले, जल्द लागू होगी गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें