10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MMMUT: बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग जारी, अब तक 706 सीट हो चुकी है लॉक

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीटेक पाठ्यक्रम में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अब तक 706 अभ्यर्थियों ने अपनी सीट लॉक करवाया है. आज खाली सीटों पर काउंसलिंग होगी.

Gorakhpur : मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सत्र 2023 –24 के लिए बीटेक पाठ्यक्रम में पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुई. काउंसलिंग के पहले दिन 706 अभ्यर्थियों ने अपनी सीट लॉक करवाया. अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर दी है. विश्वविद्यालय के विभिन्न डिपार्टमेंट में कुल 1116 सीटें हैं. पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद अभी तक 410 सीटें खाली रह गई है. इन सीटों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आज शनिवार से शुरू होगी.

विश्वविद्यालय में बीटेक की 1116 सीटों के लिए 5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है. प्रवेश को लेकर पहले चरण की काउंसिलिंग में 17 जुलाई तक पंजीकृत अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. 19 जुलाई तक प्रवेश से जुड़े दस्तावेज को अपलोड करने का समय दिया गया था. और 28 जुलाई शुक्रवार तक पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न हो गई है.

विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रोफ़ेसर एससी जायसवाल के अनुसार अधिकतर विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रॉनिक,आईटी कंप्यूटर साइंस और वर्तमान सत्र से शुरू हुई आईओटी ब्रांच के प्रति विशेष रुचि दिखाई है. उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के बाद ब्रांच आवंटन का कार्य जल्द कर दिया जाएगा.विश्वविद्यालय 31 मार्च 2023 के बाद जारी जाति और आय प्रमाण पत्र स्वीकार कर रहा है.

उन्होंने बताया कि इसके बावजूद बहुत से विद्यार्थियों ने मानक के अनुरूप दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है. जिसके कारण दिक्कत हुई है. उन्होंने बताया कि तीन चरण में काउंसिलिंग होनी है. अगर उसके बाद भी बी टेक पाठ्यक्रमों की सीटे बच जाती है तो चरण को और आगे बढ़ाया जा सकता है.

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर प्राणी उद्यान में होगा प्रतियोगिता

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में आज वाइल्ड लाइफ फिल्म मेकर पर्यावरणविद माइक हरि गोविंद पांडे के फिल्म की स्क्रीनिंग होगी. फिल्म फोर ह्यूमनिटी श्रृंखला के तहत शनिवार की सुबह 11:00 बजे से फिल्म दिखाई जाएगी. इस श्रृंखला में स्नो लेपर्ड पर बनी फिल्म गयामो, व्हेल –शार्क पर प्रतिष्ठित फिल्म सोर्स ऑफ साइलेंस का प्रदर्शन होगा.इस श्रृंखला में रणथभौर में लापता बाघ की कहानी लुकिंग फॉर सुल्तान का भी प्रदर्शन होगा. यह कार्यक्रम हेरिटेज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा.

अशफाक उल्ला खां पर उद्यान के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि गोरखपुर वन प्रभाग ,शहीद अशफाक उल्ला खां उद्यान एवं वन्य जीव के क्षेत्र में कार्यरत संस्था हेरिटेज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान ये कार्यक्रम आयोजित होगा. यह आयोजन मनोरंजन के साथ-साथ सेव द टाइगर की आवाज को और बुलंद करेगा. प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि इन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्राणी उद्यान में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि सुबह 11:00 बजे से ही वाइल्डलाइफ फिल्म उत्सव के साथ ही बाघों के संरक्षण की थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता और फेस पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसके लिए मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. डॉ मनोज कुमार शुक्ला ने छात्रों युवाओं और लोगों से अपील किया की वन्य जीव संरक्षण में रुचि रखने वाले लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.

हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका एवं गोरखपुर रत्न से सम्मानित डॉ अनीता अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर कहा कि. यह मौका है अवैध शिकार, जलवायु परिवर्तन और बाघों के प्राकृतिक आवास को जाने अनजाने में मनुष्य द्वारा नष्ट किए जाने की ओर सबका ध्यान आकर्षित करने का है. उन्होंने कहा के इस आयोजन से लोगों को सेव द टाइगर की ओर जागरूक करना है.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel