21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mission Majnu के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा-रश्मिका मंदाना ने चार्ज किए करोड़ों, जानें बाकी स्टार्स की फीस

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू 20 जनवरी को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी. स्पाई थ्रिलर फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. आइये जानते हैं किस स्टार ने फिल्म के लिए कितनी फीस ली.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​इन-दिनों अपनी आने वाली फिल्म मिशन मजनू की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी को होगा. शांतनु बागची द्वारा निर्देशित, मिशन मजनू में कथित तौर पर लगभग 50 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. बीते दिनों बी-टाउन में फिल्म की स्क्रिनिंग रखी गई थी, जिसमें साजिद खान, नोरा फतेही, कियारा आडवाणी सहित कई स्टार्स पहुंचे थे. कियारा ने अपने बॉयफ्रेंड की फिल्म मिशन मजनू की जमकर तारीफ की. फिल्म के बारे में पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा कि “शानदार… शानदार” फुल पैसे वसूल है फिल्म…दर्शकों को जरूर देखनी चाहिए.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​

सिद्धार्थ मल्होत्रा मिशन मजनू में एक रॉ फील्ड ऑफिसर, अमनदीप अजीतपाल सिंह उर्फ तारिक अली के रूप में दिखाई देंगे. कथित तौर पर अभिनेता को फिल्म में उनकी भूमिका के लिए 7 करोड़ रुपये का चेक दिया गया है.

रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना आने वाली फिल्म में नसरीन नाम की एक नेत्रहीन महिला की भूमिका निभा रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने कुल 3 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं. बता दें कि रश्मिका ने 2023 की फिल्म अलविदा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता भी थे. परमीत सेठी भी इस स्पाई थ्रिलर का हिस्सा हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता को उनकी भूमिका के लिए 75 लाख रुपये मिले हैं.

शारिब हाशमी

शारिब हाशमी मनोज बाजपेयी वेब सीरीज, द फैमिली मैन में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. अभिनेता को ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा में भी देखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शारिब को फिल्म में उनके किरदार के लिए 55 लाख रुपये की अच्छी खासी रकम दी गई है.

मीर सरवर

मीर सरवर कई फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रहे हैं. मिशन मजनू के लिए एक्टर ने अपनी भूमिका के लिए 40 लाख रुपये तक फीस ली है. वहीं कुमुद मिश्रा एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें भारतीय सिनेमा और मनोरंजन में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमुद को उनकी भूमिका के लिए 30 लाख रुपये का भुगतान किया गया था.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel