20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mercury Transit 2021: ग्रहों के राजकुमार बुध का मकर राशि में आगमन इन लोगों के लिए लकी, मिलेगी बंपर सफलता

बुध ग्रह मकर राशि में गोचर (मूवमेंट) कर चुके हैं. मकर राशि को शनि देव का मित्र माना जाता है. अभी शनि देव भी मकर राशि में ही विराजमान है. मकर राशि में बुध ग्रह का गोचर कई राशियों के लिए बेहद खास होने वाला है.

Horoscope Mercury Transit 2021: ग्रहों के राजकुमार बुध 29 दिसंबर (बुधवार) को राशि परिवर्तित करके मकर में आ चुके हैं. इस राशि में बुध 3 मार्च तक रहेंगे. बुधवार के दिन बुध ग्रह का राशि परिवर्तन कई मायनों में खास होने जा रहा रहे है. सबसे बड़ी बात यह है बुध ग्रह मकर राशि में गोचर (मूवमेंट) कर चुके हैं. मकर राशि को शनि देव का मित्र माना जाता है. अभी शनि देव भी मकर राशि में ही विराजमान है. मकर राशि में बुध ग्रह का गोचर कई राशियों के लिए बेहद खास होने वाला है.

वाराणसी के ज्योतिष पवन त्रिपाठी के मुताबिक नवग्रहों में सूर्य को राजा, चंद्रमा को रानी, मंगल को सेनापति और बुध ग्रह को राजकुमार कहा गया है. सभी ग्रह गोचर करते रहते हैं. बुध ग्रह 27 से 28 दिन में एक राशि को पार करते हैं. इस तरह बुध ग्रह साल में 12 राशियों में घूमते हैं. बुध ग्रह 29 दिसंबर से मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. मकर शनि की राशि है. बुध की राशि मिथुन और कन्या है. बुध सभी से समभाव रखते हैं. बुध विद्या, बुद्धि और वाणी के देवता हैं. बुध के राशि परिवर्तन से किसी पर चमत्कारी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. बुध वक्री भी होंगे, इससे 3 मार्च तक बुध मौजूदा राशि में रहेंगे.

बुरा प्रभाव- मिथुन, कुंभ, सिंह राशि वालों के लिए.

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

इस राशि के स्वामी बुध हैं. बुध का राशि परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए कई फायदे लेकर आ रहा है. इस दौरान बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. आप घर से लेकर वर्कप्लेस तक बड़ों का अपमान ना करें. बड़ों और सीनियर्स के कारण सुख-शांति मिलेगी. रिसर्च से जुड़े काम करने वालों को बुध सौगात देंगे. धन की स्थिति सही रहेगी. बचत करने में सक्षम होंगे. सोच-समझकर निवेश करने से फायदा होगा. बुध ग्रह के गोचर के दौरान आपको सुख-सुविधाओं का विशेष लाभ भी मिलेगा.


कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

कन्या राशि के लिए बुध का गोचर खास सौगात लेकर आ रहा है. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. हर तरीके की चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने की शक्ति प्राप्त होगी. किसी भी समस्या से डरें नहीं, उसका सामना करें. बुध का गोचर शिक्षा के लिए बेहद अच्छा है. छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगी. मेहनत से विजय हासिल होगा. माता-पिता को संतान से लाभ होगा. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. उधार धन दिया है तो प्राप्त हो सकता है. बड़े भाई-बहनों और मित्रों से सहयोग मिलेगा.


मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

मकर राशि में शनि विराजमान हैं. बुध और शनि की परम मित्रता है. बुध का राशि परिवर्तन मकर राशि वालों के लिए नए-नए विचारों का प्रादुर्भाव करने जा रहा है. प्लानिंग जबरदस्त रहेगी, जिससे ऑफिस में आपकी तारीफ होगी. कार्य की प्लानिंग अच्छे रिजल्ट दे सकती है. आईटी, कमीशन एजेंट और कॉमर्स क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़े मौके मिलेंगे. फैशन, स्पोर्ट और कॉस्मेटिक से संबंधित व्यापार में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं. सौंदर्य प्रसाधन का लाभ लेने का समय चल रहा है. बड़ी बात यह है कि विवाहित जीवन में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान के भी योग बने हैं.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

(नोट:- यह रिपोर्ट बुध के राशि परिवर्तन और राशियों पर पड़ने वाले ज्योतिषीय प्रभाव के आधार पर तैयार किया गया है. इस पर हम किसी तरह का दावा नहीं करते हैं.)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel