13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुराः सांसद हेमा मालिनी ने किया ई बस में सफर, यात्रियों से मांगे सुझाव

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी वृंदावन की ओमेक्स सोसाइटी स्थित आवास में रहती हैं. घर से निकलकर सांसद छटीकरा वृंदावन रोड पर पहुंची. हेमा यहां ई बस में बैठ गई. बस में सवार होने के बाद हेमा ने बस में मौजूद सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

मथुराः बीजेपी की सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र में बस के सफर पर निकली. इस दौरान उन्होंने बस में मौजूद व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सवारियों से बात कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. सांसद हेमा मालिनी ने बस में करीब 5 किलोमीटर का सफर किया.

मथुरा में हेमा मालिनी ने की ई बस

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी वृंदावन की ओमेक्स सोसाइटी स्थित आवास में रहती हैं. घर से निकलकर सांसद छटीकरा वृंदावन रोड पर पहुंची और यहां उनका वृंदावन से गोवर्धन जा रही ई बस दिखाई थी जिसके बाद वह बस में बैठ गई. बस में सवार होने के बाद हेमा ने बस में मौजूद सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. जिसमें एसी की कूलिंग, सीसीटीवी कैमरे और सीट व बस में सफाई को देखा.

इसके बाद उन्होंने बस में बैठे यात्रियों से बातचीत की और पूछा कि यात्रियों के लिए बस में और ज्यादा क्या अच्छा किया जा सकता है. इसके लिए लोगों से सुझाव भी मांगे इस दौरान काफी देर तक यात्रियों ने सांसद हेमा मालिनी से बातचीत की.

Also Read: मथुरा में ट्यूबवेल पर सो रहे किसान की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ पड़ा मिला शव, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
मथुरा में क्या बोलीं हेमा मालिनी

करीब 5 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद सांसद हेमा मालिनी बस से उतरी और अपनी कार से रवाना हो गई. सांसद हेमा मालिनी ने बस के सफर को यादगार बताते हुए कहा कि बस में एसी अच्छा काम कर रहा था. इनकी सीट और सफाई की व्यवस्था भी बेहतर थी यात्रियों ने भी बस की तारीफ की है और इसके विस्तार की मांग की है. यात्रियों ने कहा है कि अगर इस तरह की बसों का विस्तार होता है तो डग्गामार वाहनों पर लगाम लगेगी और जाम से मुक्ति भी मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें