28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 साल से Maruti की इस कार के दीवाने हैं लोग, अब पेट्रोल पर भी देगी 35KM की रेंज

कार निर्माता कंपनी ने जापान ऑटो शो में शोकेस की गई स्विफ्ट कार की डिटेल्स के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार अब हाईब्रिड इंजन के साथ आएगी.

नई दिल्ली : कार बनाने वाली कंपनियां कुछ ऐसे मॉडलों को बाजार में उतार देती हैं, जो सालों-साल तक लोगों के दिलों में बसी रहती है. वहीं, कुछ गाड़ियां ऐसी भी होती हैं, जिन्हें लॉन्च करने के बाद पता भी नहीं चल पाता है. भारत की घरेलू कार कंपनी मारुति सुजुकी ने आज से 18 साल पहले वर्ष 2005 में एक ऐसी ही अपनी स्विफ्ट कार को बाजार में उतारा था, जो अब तक लोगों के दिलों पर राज कर रही है. यह बेहतरीन फीचर्स के साथ एक फैमिली कार के तौर पर संभ्रांत परिवार के गैराज में अक्सरहां दिखाई देती है. मारुति की जापानी सहयोगी सुजुकी ने टोक्यो में आयोजित जापान ऑटो शो में भारत के लोगों के दिलों पर राज करने वाली अपनी स्विफ्ट के हाईब्रिड कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है. कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग इस लोकप्रिय कार के फीचर्स में लोगों की सहूलियत के लिए बदलाव भी किया है. आइए, जानते हैं कि इस कार में कंपनी की ओर से किस प्रकार का बदलाव किया गया है.

कैसा होगा हाईब्रिड स्विफ्ट कार का इंजन

हालांकि, कार निर्माता कंपनी ने जापान ऑटो शो में शोकेस की गई स्विफ्ट कार की डिटेल्स के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार अब हाईब्रिड इंजन के साथ आएगी और ये स्ट्रॉन्ग व माइल्ड हाईब्रिड के ऑप्‍शन में मिलेगी. इसी के साथ कार का माइलेज पहले से कहीं ज्यादा हो जाएगा. माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट हाइब्रिड कार पेट्रोल इंजन के साथ ही 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच का माइलेज देगी. कार की पावर भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ा दी जाएगी.

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सेफ, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम

कैसा होगा नई स्विफ्ट हाईब्रिड कार सेफ्टी फीचर

अब अगर हम नई स्विफ्ट हाईब्रिड कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ ही एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स तो मिलेंगे. ये देश की पहली ऐसी हैचबैक हो सकती है, जिसमें कंपनी की ADAS तकनीक भी दी जा सकती है. वहीं, कार में आपको नया इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. कार की अपहॉलस्ट्री को भी बदल कर रख दिया गया है और अब ये लैदर टच के साथ दिखेगी. वहीं कार में एयर कंडीशन को भी बदल कर क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है. कार का डैशबोर्ड और स्टीयरिंग भी नया देखने को मिलेगा.

Also Read: लखटकिया Nano को अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी TATA, जानें कब होगी लॉन्च

कितनी हो सकती है कीमत

मारुति सुजुकी इंडिया ने फिलहाल नई स्विफ्ट की कीमतों के बारे में किसी प्रकार का कोई भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ये पुराने मॉडल से कुछ ज्यादा ही कीमत पर उपलब्‍ध होगी. फिलहाल मार्केट में उपलब्ध मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बेस मॉडल की कीमत एक्स-शोरूम में 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि, इसके टॉप मॉडल की 9.03 लाख रुपये तक जाती है.

Also Read: TATA 90 के दशक वाली इस SUV को EV अवतार में करेगी पेश, 500 km माइलेज, 30 मिनट में फुल चार्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें