13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Manipur Violence: मणिपुर में हुई हैवानियत पर बॉलीवुड सेलेब्स का फूटा गुस्सा, कहा- दोषियों को जल्द मिले सजा

Bollywood Celebs On Manipur Violence Incident: मणिपुर में भीड़ की ओर से दो महिलाओं को निर्वस्त्र धुमाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. अब इस खौफनाक घटना ने बॉलीवुड सेलेब्स को झकझोर कर रख दिया है. सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Bollywood Celebs On Manipur Violence Incident: मणिपुर की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और उनके साथ मारपीट करने वाला एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया. इससे पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया. चार मई के इस वीडियो में दिख रहा है कि अन्य पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने सख्त आदेश जारी किया. अब इस घटना के बाद अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, रेणुका शहाणे, ऋचा चड्ढा, सोनू सूद सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

अक्षय कुमार ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने ट्वीट किया, “मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया हूं, निराश हूं… मुझे उम्मीद है कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा इस तरह की भयावह हरकत करने के बारे में नहीं सोचेंगे.” चूंकि वहां कर्फ्यू था, इसलिए विनाश और अत्याचार की कई तस्वीरें मुख्यधारा के मीडिया में नहीं आ सकीं.

कियारा आडवाणी ने कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने महिलाओं के लिए न्याय मांगा है. उन्होंने ट्वीट किया, “मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो भयावह है और इसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया है, मैं प्रार्थना करती हूं कि महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिले… जिम्मेवार लोगों को सबसे कड़ी सजा का सामना करना होगा जिसके वे हकदार हैं.” वहीं सोनू सूद ने भी हिंसा की निंदा करते हुए ट्वीट किया था, ‘मणिपुर वीडियो ने सभी की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है.”


Also Read: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर दौड़ाया, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, वीडियो पर सरकार सख्त

रेणुका शहाणे बोली- क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं

अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने हिंसा को ‘अमानवीय प्रकृति’ बताई. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं है? यदि आप दो महिलाओं के उस परेशान करने वाले वीडियो से अंदर तक नहीं हिले हैं, तो क्या खुद को इंसान कहना भी सही है, भारतीय या इंडियन तो क्या ही छोड़ दें!” लेखिका कनिका ढिल्लों ने ट्विटर पर इस ‘भयानक कृत्य’ पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने लिखा, “मणिपुर! @unwomenindia @NCWIndia! #कुकी महिलाओं के खिलाफ यह भयावह कृत्य… आशा है उन्हें कुछ न्याय मिलेगा!”

मणिपुर वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने वाला वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया है. हालांकि सरकार ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आदेश जारी कर वायरल वीडियो को शेयर न करने का निर्देश दिया है. इधर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरा है और प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा है. रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: Geeta Dutt: बेइंतहा मोहब्बत के बाद भी अफेयर के शक में पति की जासूसी करवाती थीं गीता दत्त, लता मंगेशकर थीं फैन

क्या है मामला

आईटीएलएफ के एक प्रवक्ता के मुताबिक, घृणित घटना 4 मई को कांगपोकपी जिले में हुई है और वीडियो में दिख रहा है कि पुरुष असहाय महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं और वे (महिलाएं) रो रही हैं और उनसे मिन्नतें कर रही हैं. प्रवक्ता ने घृणित कृत्य की निंदा करते हुए एक बयान में मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारें, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग अपराध का संज्ञान लें और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel