24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैड्रिड में ला लीगा बॉस से मिलेंगी ममता बनर्जी, सौरभ गांगुली के साथ होंगे अन्य तीन प्रमुख

खास बात यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली उस मीटिंग में शामिल होने के लिये लंदन से मैड्रिड आएंगे. ला लीगा के अध्यक्ष के साथ उस बैठक में भारत के फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री भी शामिल होने वाले थे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्पेन यात्रा की शुरुआत ‘फुटबॉल मीटिंग’ से होगी. गुरुवार को 14 सितंबर को ममता मैड्रिड में ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेवेज के साथ बैठक कर रही हैं. सोमवार को ला लीगा ने ट्वीट कर बैठक की जानकारी दी है.

एक्स (पूर्व ट्विटर)  पर दी गई जानकारी

ला लीगा द्वारा एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर जारी कैलेंडर में 14 सितंबर को बंगाल की मुख्यमंत्री के साथ बैठक का जिक्र है. राज्य प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक बंगाल में फुटबॉल के विकास के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ला लीगा के साथ एक ‘एमओयू’ पर हस्ताक्षर कर सकती है. माना जा रहा है कि ममता के साथ उस बैठक में कोलकाता के तीनों प्रमुखों के नेता शामिल होंगे और सौरभ गांगुली भी मौजूद रहेंगे.

सौरभ उस मीटिंग में शामिल होने के लिये लंदन से  आएंगे मैड्रिड

खास बात यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली उस मीटिंग में शामिल होने के लिये लंदन से मैड्रिड आएंगे. संयोग से ला लीगा के अध्यक्ष के साथ उस बैठक में भारत के फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री भी शामिल होने वाले थे. लेकिन अब तक चर्चा में हैं कि सुनील अपने नवजात बच्चे और पत्नी सोनम को छोड़कर विदेश नहीं जा पा रहे हैं.

Also Read: ममता बनर्जी ने इंद्रनील को लौटाया बाबुल का पर्यटन, मंत्रिमंडल फेरबदल में ज्योतिप्रिय व प्रदीप का कद बढ़ा कोलकाता के तीन प्रमुख क्लब के मालिक भी बनेंगे बैठक  का हिस्सा 

गौरतलब है कि कोलकाता के तीन प्रमुख क्लब मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन के मालिक ममता बनर्जी के स्पेन दौरे पर जा रहे हैं. लेकिन अटकलें थीं कि वे निवेश लाने के लिए इस यात्रा पर जा रहे हैं. सोमवार को ला लीगा अधिकारियों के एक ट्वीट के साथ यह अटकलें भी खत्म हो गईं. हालांकि सौरभ एक ‘क्रिकेट आइडल’ हैं, लेकिन उन्हें फुटबॉल में भी उतनी ही दिलचस्पी है. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एक समय फुटबॉल टीम एटलेटिको डी कोलकाता से भी जुड़े थे. उनकी उपस्थिति से ला लीगा अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री की बैठक को महत्व मिलने की उम्मीद है. इसमें मोहन बागान के फुटबॉलर देबाशीष दत्ता, ईस्ट बंगाल के प्रणब दासगुप्ता और मोहम्मडन के इश्तियाक अहमद भी शामिल होंगे.

Also Read: बंगाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ विदेश दौरे के लिए सौरभ गांगुली को भी न्योता ला लीगा भाजपा शासित राज्य त्रिपुरा में कुछ समय के लिए फुटबॉल से जुड़ा था

संयोग से पहले ला लीगा भाजपा शासित राज्य त्रिपुरा में कुछ समय के लिए फुटबॉल से जुड़ा था. वर्ष 2021 में उन्होंने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक फुटबॉल शिविर आयोजित किया था. संयोगवश, जिस साल ममता बनर्जी ने तीसरी बार बंगाल की सत्ता संभाली थी. वहीं अब मुख्यमंत्री विदेशी दौरे के पहले दिन ला लीगा के साथ बंगाली फुटबॉल के विकास के लिए चर्चा कर रही हैं. हालांकि एटलेटिको डी कोलकाता के माध्यम से ला लीगा का ‘कलकत्ता कनेक्शन’ बना हुआ है. आईएसएल की शुरुआत 2014 में हुई थी. कोलकाता की टीम एटलेटिको डी कोलकाता पहली बार चैंपियन बनी. एटलेटिको जो अंततः मोहन बागान बन गया और अब मोहन बागान सुपर जाइंट्स है.

Also Read: ममता बनर्जी की चेतावनी के बावजूद राज्यपाल ने आधी रात को कन्याश्री विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति की ला लीगा क्या है ?

ला लीगा स्पेन की विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल लीग है. यह टूर्नामेंट 94 साल पुराना है. स्पेन के 20 शीर्ष स्तरीय क्लब इस लीग में खेलते हैं. उनमें से तीन सबसे प्रसिद्ध हैं रियल मैड्रिड, एटलेटिको मैड्रिड और बार्सिलोना. मौजूदा चैंपियन बार्सिलोना. यूरोप में पेशेवर फुटबॉल लीगों में ला लीगा इंग्लिश प्रीमियर लीग के बाद दूसरे स्थान पर है. इंग्लिश प्रीमियर लीग के बाद यूरोप में ला लीगा के प्रशंसकों की संख्या सबसे अधिक है. लेकिन बंगाल और कोलकाता के लिए जो अधिक महत्वपूर्ण है .

Also Read: I-N-D-I-A समन्वय समिति की बैठक वाले दिन ही अभिषेक को ईडी ने किया तलब मुख्यमंत्री मंगलवार को विदेश दौरे पर हो रही हैं रवाना

राज्यपाल ने पत्र विवाद के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि फिलहाल वह किसी मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते है क्योंकि उनका मानना है कि मुख्यमंत्री पर कोई दबाव न बने. मुख्यमंत्री मंगलवार को विदेश दौरे पर रवाना हो रही हैं. गवर्नर बोस नहीं चाहते कि उस दौरे पर जाने से पहले वह किसी परेशानी के साथ जायें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विदेश दौरे के दौरान वह कोई और विवाद नहीं चाहते है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विदेश जा रही हैं, मैं इस समय उन पर कोई दबाव नहीं डालना चाहता हूं. जो बात हाेगी वह मुख्यमंत्री के विदेश दौरे पर से आने के बाद होगी.

Also Read: I-N-D-I-A समन्वय समिति की बैठक वाले दिन ही अभिषेक को ईडी ने किया तलब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें