7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल की चीफ मिनिस्टर को नहीं मिली रोम जाने की इजाजत, पीएम नरेंद्र मोदी पर बरसीं ममता बनर्जी

Mamata Banerjee|PM Narendra Modi|बंगाल की मुख्यमंत्री बने रहने के लिए दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहीं ममता बनर्जी ने कहा है कि रोम में विश्व शांति पर एक बैठक थी.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विश्व शांति पर आयोजित एक बैठक में शामिल होने के लिए रोम जाने की इजाजत भारत सरकार की ओर से नहीं मिली. इसके लिए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा है.

बंगाल की मुख्यमंत्री बने रहने के लिए दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहीं ममता बनर्जी ने कहा है कि रोम में विश्व शांति पर एक बैठक होने वाली थी. जर्मनी के चांसलर और पोप फ्रांसिस को भी इस मीटिंग में भाग लेना है. इटली ने मेरे लिए विशेष अनुमति प्रदान की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक मेरी यात्रा को मंजूरी नहीं दी है.

ममता बनर्जी ने कहा कि एक मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा को मंजूरी नहीं देना ठीक बात नहीं है. गुस्सायी टीएमसी सुप्रीमो ने कहा है कि आप मुझे रोक नहीं सकते. विदेश यात्रा करने की मेरी कोई इच्छा नहीं है. लेकिन, यह मामला देश के सम्मान से जुड़ा है. ममता बनर्जी ने कहा- तुम (पीएम मोदी) बार-बार हिंदुओं की बात करते हो. मैं भी एक हिंदू महिला हूं. मुझे रोम जाने की अनुमति क्यों नहीं दी? ये तुम्हारी ईर्ष्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें