14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO: धौनी की वजह से विज्ञापन कंपनी में रणवीर सिंह ने किया था ये काम, बस एक मुलाकात के लिए…

actor ranveer singh remember his first meet with indian cricket former captain ms dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया. धौनी के सन्यास की घोषणा करने पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनसे जुड़ी यादों को साझा कर रहे हैं. अब बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने धौनी के साथ अपनी पहली मुलाकात की तसवीर शेयर की है.

Mahendra Singh Dhoni Ranveer Singh first meeting: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया. धौनी के सन्यास की घोषणा करने पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनसे जुड़ी यादों को साझा कर रहे हैं. अब बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने धौनी के साथ अपनी पहली मुलाकात की तसवीर शेयर की है. इसे उन्‍होंने बेहद खास बताया है.

रणवीर सिंह की महेंद्र सिंह धौनी के साथ दो थ्रोबैक तस्वीरें हैं जो 13 साल पुरानी है. यह एक एड के शूट के दौरान की है. इस तसवीर को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा,’ फोटो का यह छोटा रत्न मेरी बेशकीमती चीजों में से एक है. यह वर्ष 2007/08 के आसपास कर्जत के एनडी स्टूडियो में लिया गया था. मैं लगभग 22 साल का था, एक सहायक निर्देशक के रूप में काम कर रहा था.’

https://www.instagram.com/p/CD8FVIthg3o/

उन्‍होंने आगे लिखा,’ मैंने इस विशेष कार्य को केवल इसलिए लिया क्योंकि विज्ञापन फिल्म में केवल और केवल एमएस धौनी थे. मैं ओवरवर्क और अंडरपेड था, लेकिन इसकी परवाह नहीं की, मैं बस उनकी उपस्थिति में रहना चाहता था. उस समय मैं घायल भी हो गया था, लेकिन मैंने इस उम्मीद में दर्द में काम किया कि सिर्फ इसलिए कि मेरे ईमानदार प्रयासों के लिए एक इनाम के रूप में, मुझे एमएसडी से उनके साथ एक फोटो प्राप्त करने का मौका दिया जाएगा.’

रणवीर सिंह ने यह भी कहा,’ आखिरकार जब मैं उनसे मिला, तो मैं पूरी तरह से हैरान था. वह इतने विनम्र थे, जमीन से जुड़े हुए, अनुग्रह से भरा और दयालुता की एक अचूक आभा बाहर आ रही थी. उनके लिए मेरा प्यार, सम्मान और श्रद्धा और भी ज्‍यादा बढ़ गई.

Also Read: Yeh Rishtey Hai Pyaar Ke Spoiler Alert: सबूत जुटाने वरुण के कमरे में चुपके से पहुंचेगी मिष्‍टी, क्‍या होंगी कामयाब?

उन्‍होंने लिखा,’ अपनी पहली फिल्म (बैंड बाजा बारात) करने के बाद, सपना (जो उस समय हमारी हेयर स्टाइलिस्ट थीं) ने मुझे एक दिन फोन किया और कहा ‘अरे मुझे पता है कि तुम एमएसडी के बड़े फैन हो, वह महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे हैं, आओ और उनसे मिल लो. मैं सब छोड़ कर उनसे मिलने के लिए स्टूडियो की ओर भागा. वह मजाकिया मूड में थे और बीबीबी में मेरे प्रदर्शन की प्रशंसा की. मेरे पास उनकी टोपी और जर्सी थी, एक सच्चे प्रशंसक की तरह उनकी ऑटोग्राफ वाली. उस दिन मुझे लगा जैसे मैं बादलों पर चल रहा हूं.’

रणवीर सिंह ने आखिर में‍ लिखा,’ तब से, हर बार जब भी मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य मिला, मैं ऊर्जावान और उत्साहित रहा, जैसे कि एक बड़े भाई ने मुझे ऊर्जा और प्रेरणा दी है कि मैं भी बाहर जा सकता हूं और सबसे अच्छा हो सकता हूं. एमएसडी अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक है. मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने अपने जीवनकाल में उनका खेल करियर देखा. खेल का एक आइकन. हमेशा के लिए मेरे हीरो. हमारे महान राष्ट्र को गौरव दिलाने और एक अरब दिलों को गर्व से भरने के लिए माही भाई आपका धन्यवाद.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें