12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishtey Hai Pyaar Ke Spoiler Alert: सबूत जुटाने वरुण के कमरे में चुपके से पहुंचेगी मिष्‍टी, क्‍या होंगी कामयाब?

yeh rishtey hai pyaar ke spoiler alert mishti secret entry in varun room: सीरीयल 'ये रिश्ते हैं प्‍यार के' (Yeh Rishtey Hai Pyaar Ke) में बड़ा खुलासा होनेवाला है. अबीर और मिष्टी को पता चल गया है कि असली अपराधी वरुण है. अबीर और मिष्टी अब एकसाथ मिलकर वरुण की सच्‍चाई सबके सामने लाने का फैसला करते हैं.

Yeh Rishtey Hai Pyaar Ke: सीरीयल ‘ये रिश्ते हैं प्‍यार के’ (Yeh Rishtey Hai Pyaar Ke) में बड़ा खुलासा होनेवाला है. अबीर और मिष्टी को पता चल गया है कि असली अपराधी वरुण है. अबीर और मिष्टी अब एकसाथ मिलकर वरुण की सच्‍चाई सबके सामने लाने का फैसला करते हैं. अब अबीर और मिष्टी वरुण का फोन लेने का प्‍लान कर रहे हैं ताकि वे कुछ सबूत इकट्ठा कर सकें.

आने वाले एपिसोड में मिष्टी को सबूत जुटाने के लिए वरुण के घर में चुपके से प्रवेश करते देखा जाएगा. अबीर और मिष्टी जानना चाहते हैं कि क्या वरुण केतकी से सच्चा प्यार करता है या सिर्फ एक मकसद के लिए. क्या मिष्टी कुछ सबूत पाने में सफल होगी? यह जानना दिलचस्प होगा कि कहानी में आगे क्या होगा.

राजवंश परिवार अब इस सच्‍चाई से अच्छी तरह से परिचित है कि करण को मिष्टी ने नहीं मारा था और इसके पीछे एक गहरी छिपी सच्चाई है. बता दें कि शो में आनेवाले ट्विस्‍ट फैंस को बांधे हुए हैं. शो की कहानी जिधर मुड़ रही है फैंस भी उनके साथ इस यात्रा में चले जा रहे हैं.

Also Read: Naagin 5: ‘नागिन’ के सेट से सुरभि चंदना की तसवीरें लीक, ऐसा होगा एक्‍ट्रेस का लुक

बता दें कि, ‘ये रिश्ते हैं प्‍यार के’ ने बीते शुक्रवार को 300 एपिसोड पूरे कर लिये. शाहीर शेख, रिया शर्मा, कावेरी प्रियम और अविनाश मिश्रा अभिनीत शो सबसे पसंदीदा सीरीयल्‍स में से एक है. पिंकविला से बातचीत में कावेरी ने कहा कि, लग रहा है जैसे यह कल की ही बात हो. आगे की यात्रा के लिए बहुत उत्साहित है. उसने यह भी खुलासा किया कि वह शाहीर, रिया और अन्य कलाकारों के साथ जो बॉन्ड शेयर करती है वह बेहद शानदार है.

उन्‍होंने आगे कहा, मैं विश्वास नहीं कर सकती कि हमने 300 एपिसोड पहले ही समाप्त कर लिए हैं. ऐसा लगता है कि हमने कल ही 100 एपिसोड के लिए केक काटा था. यह 300 एपिसोड की तरह बिल्कुल भी महसूस नहीं करती. मैं बहुत खुश हूं. इस कहानी में बहुत सी बातें अभी तक सामने नहीं आई हैं और दो बहनों और दो भाइयों के बीच के मोड़ और रिश्ते हैं. हम सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यह शो भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करे और हम लोगों का दिल जीतते रहें.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें