36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज: माघ मेला के लिए आज से चलेंगी स्पेशल बसें, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज ने किया यह बंदोबस्त

प्रयागराज में 15 जनवरी से 8 मार्च तक पड़ने वाले मुख्य स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम अतिरिक्त बस चलाएगा. यहां देखें आपके शहर से कितने बसों का होगा संचालन.

प्रयागराज में मकर संक्रांति के पर्व पर आज से माघ मेले की शुरुआत हो गई है. माघ मेले को देखते हुए परिवहन विभाग एक हजार अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा. योगी सरकार के नेतृत्व में प्रयागराज में 15 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेला को देखते हुए परिवहन निगम की सारी तैयारी हो चुकी है. प्रयागराज क्षेत्र में 15 जनवरी से 8 मार्च तक पड़ने वाले मुख्य स्नान पर्वों पर परिवहन निगम अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा एवं महाशिवरात्रि प्रमुख स्नान पर्व है. इन सभी स्नान पर्वों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में स्नान करने, दान पूजा इत्यादि के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं को आवागमन की सुविधा को देखते हुए परिवहन निगम विभिन्न क्षेत्रों से बसों का संचालन कर रहा है. परिवहन मंत्री ने बताया कि रोडवेज की 2800, जिसमें 1000 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा, इसमें 200 रिज़र्व बसें भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रयागराज के निकटवर्ती तीर्थस्थलों काशी, विंध्याचल, चित्रकूट एवं अयोध्या के लिए 80 बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: सीएम योगी ने 50 ई-बसों और 25 ई-ऑटो को दिखाई हरी झंडी, डिजिटल टूरिज्म एप का भी किया शुभारंभ
गोरखपुर क्षेत्र से चलेंगी 380 बसें

परिवहन मंत्री ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र से 380, आजमगढ़ क्षेत्र से 360, वाराणसी क्षेत्र से 300, अयोध्या क्षेत्र से 220, चित्रकूटधाम से 230, झांसी क्षेत्र से 50, कानपुर क्षेत्र से 260, लखनऊ से 300, प्रयागराज क्षेत्र से 550, देवीपाटन क्षेत्र से 150 बसों का संचालन किया जाएगा.

छोटे स्नान पर्वों पर चलेंगी 1800 बसें

परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्य स्नान पर्व (मौनी अमावस्या एवं बसंत पंचमी) को छोड़कर अन्य स्नान पर्वों पर 1800 बसों के संचालन की व्यवस्था की गई है, जिसमें 200 रिजर्व बसें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र से 180 बसें, 50 रिज़र्व आजमगढ़ से 150 बस, 50 रिजर्व, वाराणसी से 170 बसें, 50 रिजर्व,अयोध्या से 150 बसें, प्रयागराज से 550 बसें, चित्रकूट धाम से 110 बसें व 50 रिजर्व, कानपुर से 110 बसें,लखनऊ से 100 बसें,देवीपाटन से 80 बसों का संचालन किया जाएगा।

Also Read: Ayodhya: अयोध्या में आज से उत्तर प्रदेश की विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं का संगम, जानें कहां-कौन से कार्यक्रम
श्रद्धालुओं के लिए आज से चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेन

मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी को 10 अतिरिक्त ट्रेनें चलाएंगे इसके अलावा पांच ट्रेन रिजर्व में होंगे. इसी तरह मौनी अमावास्या के लिए 20 ट्रेनें चलाई जाएंगी. प्रयागराज जंक्शन व नैनी जंक्शन से मेजा रोड, मांडा रोड, विध्याचल, मीरजापुर, चुनार एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की तरफ जाने वाली ट्रेनें मिलेंगी. प्रयागराज जंक्शन से भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर एवं कानपुर आदि रेलवे स्टेशनों के लिए ट्रेनें यात्रियों को मिलेंगी. प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन व छिवकी रेलवे स्टेशन से शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, सतना, जबलपुर आदि स्टेशनों की तरफ जाने वाली ट्रेनें मिलेंगी. प्रयाग एवं फाफामऊ स्टेशन से फूलपुर, भदोही, जौनपुर, लालगंज, अमेठी, प्रतापगढ, ऊंचाहर, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या कैंट, अयोध्या आदि स्टेशनों की तरफ जाने के लिए ट्रेनें यात्रियों को मिलेंगी. इसके अलावा प्रयागराज रामबाग व झूंसी रेलवे स्टेशन से ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, मऊ, बलिया, भटनी, गोरखपुर आदि स्टेशनों की तरफ जाने वाली ट्रेनें मिलेंगी.

जानिए कब पड़ेंगे प्रमुख स्नान पर्व

  • 15 जनवरी सोमवार को मकर संक्रांति

  • 25 जनवरी गुरुवार को पौष पूर्णिमा

  • नौ फरवरी शुक्रवार को मौनी अमावस्या

  • 14 फरवरी बुधवार को बसंत पंचमी

  • 24 फरवरी शनिवार को माघी पूर्णिमा

  • 8 मार्च शुक्रवार को महाशिवरात्रि स्नान पर्व

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें