13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhepura: तीन बार वार्ड सदस्य रहे नंदकिशोर शर्मा की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या

Madhepura: जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के परमानपुर ओपी के बलुआहा गांव के वार्ड-7 के पूर्व वार्ड सदस्य नंदकिशोर शर्मा को अपराधियों ने दिनदहाड़े कनपट्टी में गोली मार कर हत्या कर दी.

Madhepura: जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के परमानपुर ओपी के बलुआहा गांव के वार्ड-7 के पूर्व वार्ड सदस्य नंदकिशोर शर्मा को अपराधियों ने दिनदहाड़े कनपट्टी में गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों द्वारा सुबह करीब 10 बजे घटना को अंजाम दिये जाने से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

Also Read: AK 47 case: देश के चर्चित AK-47 मामले में दो अभियुक्त दोषी करार, अगली तिथि पर होगी सजा के बिंदु पर सुनवाई
घात लगाये अपराधियों ने कनपटी में मारी गोली

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय परमानंदपुर ओपी और घैलाढ़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. मृतक नंदकिशोर शर्मा की पुत्री करुणा देवी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे मोटरसाइकिल ठीक कराने के लिए गैरेज आये थे. इसके बाद वे गाड़ी को गैरेज में देकर अपने घर पैदल जा रहे थे. इसी दौरान बलुआहा वार्ड नंबर-7 स्थित पीपल के वृक्ष के निकट पहले से घात लगाये अपराधियों ने कनपटी में गोली मार कर हत्या कर दी.

Also Read: AK 47 case: जमीन के अंदर और कुएं से मिले थे AK-47, जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी से मुंगेर पहुंचते थे हथियार
गांव के ही आधे दर्जन लोगों पर पुत्र ने लगाया आरोप

मृतक नंदकिशोर शर्मा के पुत्र महेश कुमार ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा साजिश कर घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने गांव के ही आधे दर्जन से अधिक लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि बलराम शर्मा के पुत्र संजीव शर्मा द्वारा गोली मारी गयी है. साथ ही बताया कि ये सभी लोग घेरकर गोली मारने की घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश है, जो निर्दोष और ईमानदार छवि वाले व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गयी है.

Also Read: Munger: सीआरपीएफ का भगोड़ा जवान होटल से गिरफ्तार, …जानें क्या है मामला?
तीन बार वार्ड सदस्य रह चुके हैं नंदकिशोर शर्मा

नंदकिशोर शर्मा पूर्व में तीन बार वार्ड सदस्य रह चुके हैं. उनकी हत्या की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परिजनों की निशानदेही पर एक आरोपित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. वहीं, कमांडो दस्ता की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी. घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पायी है. लेकिन, हत्या का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रही है.

Also Read: Jamui: प्रेम विवाह के बाद अपाची बाइक की मांग को लेकर गर्भवती बहू की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार
टायल जलाकर लोगों ने जाम की सड़क

हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. मौके पर घैलाढ़ थाना्र, गम्हरिया थाना और परमानपुर ओपी की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटनास्थल पर मधेपुरा सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए मौके से मृतक के चप्पल और खून से सने गमछे को बरामद करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में परिजनों की निशानदेही पर एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें