19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News : बगहा के बथान में घुसा तेंदुआ, लोगों ने बाघ समझकर जानें क्या किया

सिसकारी व नैनहा सरेह में बथान बना कर रह रहे किसानों में उस समय अफरा तफरी मच गई जब हीरालाल केवट व सुभाष केवट के बथान में तेंदुआ घुस गया. तेंदुए ने यहां एक बकरी को पकड़ लिया. बकरी के चिल्लाने की आवाज सुन जब किसान ने बथान में देखा, तो तेंदुए को बाघ समझ कर चिल्लाने और भागने लगा.

बगहा पुलिस जिला के पिपरासी व चिउटाहा थाना क्षेत्र में कहीं तेंदुआ तो कहीं बाघ की चहलकदमी से लोगों में भय का माहौल है. चिउटाहा रेंज के जिमरी गांव के सरेह में बाघ की चहलकदमी से लोगों में अफरा तफरी का माहौल रहा. वहीं गंडक दियारा के पिपरासी इलाके में तेंदुए के बथान में घुसने के बाद रात भर लोग रतजग्गा कर बचाव करते नजर आये.

किसानों में अफरा तफरी

सिसकारी व नैनहा सरेह में बथान बना कर रह रहे किसानों में उस समय अफरा तफरी मच गई जब हीरालाल केवट व सुभाष केवट के बथान में तेंदुआ घुस गया. तेंदुए ने एक बकरी को पकड़ लिया. बकरी के चिल्लाने की आवाज सुन जब किसान ने बथान में देखा, तो तेंदुए को बाघ समझ कर चिल्लाने और भागने लगा.

बकरी छोड़ भागा तेंदुआ 

किसान के चिल्लाने की आवाज सुन पास के सुभाष केवट व अन्य किसान हल्ला करने लगे. लोगों की आवाज सुन कर तेंदुआ बकरी को छोड़ सरेह में भाग गया. तेंदुआ के जाने के बाद जब किसान बथान में गये, तो एक बकरी बुरी तरह घायल हो गयी थी. किसानों ने उसी रात को वन विभाग को इसकी सूचना दी.

सूचना पर टाइगर टेकर मौके पर पहुंचे

किसानों की सूचना पर टाइगर टेकर मौके पर पहुंचे. घंटों आसपास के सरेह में सर्च अभियान चलाया. टाइगर टेकर ने मौके पर मिले पगमार्क को देख कर बताया कि यह बाघ नहीं था. पग मार्क तेंदुए का है. वहीं रात भर किसान खौफजदा रहे. किसानों ने बताया कि इस वर्ष बारिश नहीं होने के कारण वीटीआर से जंगली जानवर आसानी से रिहायशी क्षेत्रों में आ जाते हैं.

Also Read: Bihar Crime News : सिवान में संपत्ति के लिए बहुओं ने कर दी ससुर की हत्या, लाठी-डंडे से पीटकर ली जान
बाघिन की चहलकदमी से किसान डरे हुए

बीते दिनों बलुआ, मदरहवा दियारा क्षेत्र में अपने दो शावकों के साथ एक बाघिन की चहलकदमी से किसान डरे हुए थे. अब इस तेंदुआ के आने के कारण किसान खेतों की तरफ जाने से डर रहे हैं. मंझरिया पंचायत के सरपंच अनिरुद्ध साहनी ने बताया कि किसानों से अपील की गयी है कि जब भी दियारा की तरफ जाएं, तो समूह में ही जाएं.

वन क्षेत्र के प्रभारी रेंजर ने क्या कहा 

मदनपुर वन क्षेत्र के प्रभारी रेंजर रवि कुमार ने बताया कि वन कर्मियों को भेजा गया था. पग मार्क से तेंदुआ की पहचान हुई. किसानों से अपील की गयी है कि उसके साथ छेड़छाड़ नहीं करें. जब दिखाई दे, तो उसकी सूचना दें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel