36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Maruti समेत इन कंपनियों ने अपनी कारों को तामझाम के साथ बाजार में उतारा, अब नहीं दे रहा कोई भाव!

कार बाजार में वैगनआर, बलेनो, ब्रेजा, नेक्सॉन, पंच जैसी फैमिली और बजट वाली कारों की बिक्री तो शानदार रही, लेकिन कुछ कंपनियों की कई कारों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. बिक्री के मामले में ये कारें हर महीने निचले पायदान पर खिसकती चली जा रही हैं.

Least Selling Cars In November 2023: भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. इसलिए तमाम देसी-विदेशी कंपनियां अपने उत्पादों को बेचने के लिए भारत को अपना अंतिम गंतव्य के तौर पर इस्तेमाल करती हैं. वाहन निर्माता कंपनियां भी भारत को अपना अंतिम गंतव्य मानती हैं और नई-नई कारों को बाजार में उतारती हैं. इस साल 2023 में देसी-विदेशी कंपनियों ने फेस्टिव सीजन से पहले कई नई कारों को बड़े तामझाम के साथ बाजार में उतारा, तो कुछ ने अपने पुराने मॉडलों को अपग्रेड और उसका रंग-रूप चेंज करके ग्राहकों के सामने पेश किया. इतना ही नहीं, ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर्स की भी पेशकश की. भारत के लोगों में क्रयशक्ति अधिक है, तो इसका मतलब यह तो नहीं कि वे कुछ भी खरीदकर अपने घर ले आएंगे. लोगों को जैसे अन्य सामान खरीदना आता है, वैसे ही वे अपनी पसंद की कारों को जांच-परखकर ही खरीदते हैं. इसी का नतीजा है कि कार बाजार में वैगनआर, बलेनो, ब्रेजा, नेक्सॉन, पंच जैसी फैमिली और बजट वाली कारों की बिक्री तो शानदार रही, लेकिन कुछ कंपनियों की कई कारों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. बिक्री के मामले में ये कारें हर महीने निचले पायदान पर खिसकती चली जा रही हैं. आइए, जानते हैं कि वे कौन-कौन सी कारें हैं, जिनको ग्राहक भाव नहीं दे रहे हैं.

सिट्रोएन सी3

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने जुलाई 2023 में सिट्रोएन सी3 और सी3 एयरक्रॉस हैचबैक कारों को भारत के बाजार में बड़े तामझाम के साथ लॉन्च किया था. इन दोनों कारों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. हालांकि, कार कंपनी की ओर से इनकी कीमतों में 31 दिसंबर 2023 तक करीब 1.5 लाख रुपये की छूट और 50,000 रुपये के बोनस के साथ एक साल तक के ईंधन का खर्च भी दिया जा रहा है. बावजूद इसके सिट्रोएन को अपनी इन दोनों कारों को खरीदने वाला ग्राहक नहीं मिल रहा है. अभी हाल में जारी आंकड़ों के अनुसार, फ्रांसीसी कंपनी ने नवंबर 2023 जैसे त्योहारी महीने में सी3 हैचबैक कार की करीब 265 इकाइयों को ही बेच पाई है.

मारुति सुजुकी सेडान सियाज

घरेलू वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी सेडान कार सियाज को वर्ष 2014 में लॉन्च किया था. कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में लॉन्च किया था. हालांकि, भारत में बीएस6 मानक लागू होने के बाद कंपनी ने साल 2019 में इस कार के पेट्रोल मॉडल को बंद कर दिया था. अब कंपनी इस कार को केवल पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ बेच रही है. बाजार में सियाज को लॉन्च होने के बाद 2016 में इस सेडान कार को पहला अपडेट मिला और इसमें इसके लुक में बदलाव किया गया. मारुति ने 2017 में इसके पहले फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया और 2019 में इस गाड़ी को नए हाइब्रिड इंजन के साथ अपडेट किया गया. इसके बाद साल 2021 में मारुति ने इसके थर्ड जेनरेशन मॉडल को बाजार में पेश किया. इतना ही नहीं, कंपनी ने 2023 में सियाज को फिर से अपडेट किया. जिस समय यह कार बाजार में उतारी गई थी, उस समय यह काफी पॉपुलर कारों की लिस्ट में शामिल हो गई थी, लेकिन अब इसे ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. नवंबर 2023 में सेडान सियाज की केवल 278 इकाइयों को ही बेच सकी है.

Also Read: AI ने किया कमाल, Amitabh Bachchan की बना दी ये जबरदस्त तसवीर, Instagram पर फैंस के आए ऐसे कमेंट्स

रेनॉल्ट काइगर

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने अपनी काइगर कार को भारत में पहली बार साल 2021 में लॉन्च किया था. यह कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में से एक है. लॉन्चिंग के बाद से फ्रांसीसी कंपनी ने इसमें कई अपडेट्स किए हैं. भारत में कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर कई आधुनिक और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आती है, लेकिन इस कार को कंपनी के उम्मीद के मुताबिक ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. रेनो काइगर की पिछले महीने केवल 530 इकाइयां की बिक सकी हैं.

Also Read: Amitabh Bachchan ने शोरूम में जाकर खरीदी Tata Safari एसयूवी कार! तस्वीर वायरल

जीप कम्पास

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप ने 2017 में कंपास एसयूवी को भारत के बाजार में पहली बार उतारा था. यह दो तरह के इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है. पहला 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन है, तो वहीं यह कार 2.0 लीटर का डीजल इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध है. यह एसयूवी पांच प्रकार के ट्रिम्स में आती है. जीप कंपास भारतीय बाजार में मौजूदा सबसे सक्षम ऑफ-रोड एसयूवी में से एक है. कंपनी इसमें 4X4 ड्राइवट्रेन देती है, जो जिससे उबड़-खाबड़ रास्तों में भी कार का प्रदर्शन काफी शानदार बन जाता है. हालांकि, ग्राहकों को लुभाने के मामले में ये एसयूवी पीछे रह गई है. पिछले महीने कम्पास एसयूवी की केवल 216 इकाइयों की ही बिक्री हुई है.

Also Read: एमजी मोटर ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, हेक्टर और ग्लोस्टर एसयूवी की बढ़ाई प्राइस

एमजी ग्लोस्टर

चीन की कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर ने मई 2023 में फुल साइज एसयूवी एमजी ग्लोस्टर को भारतीय कार बाजार में लॉन्च किया था. कंपनी की दूसरी एसयूवी हेक्टर है. भारत में इस कंपनी की हेक्टर कार की बिक्री अच्छी है, लेकिन ग्लोस्टर को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. ग्लोस्टर एक 4X4 सक्षम एसयूवी है, जिसमें एडीएएस लेवल-1 ऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर भी मिलता है. इस एसयूवी को पिछले महीने नवंबर महीने में सिर्फ 172 लोगों ने ही खरीदा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें