13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद जज हत्या मामले में गिरफ्तार लखन व राहुल की हो सकती है ब्रेन मैपिंग, पुलिस ने कोर्ट से मांगी इजाजत

Dhanbad Judge Murder Case Update (धनबाद) : धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद हत्या मामले में गिरफ्तार ऑटो चालक राहुल वर्मा एवं लखन वर्मा को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड में इन दोनों के ब्रेन मैपिंग के लिए भी आवेदन दिया है.

Dhanbad Judge Murder Case Update (धनबाद) : धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद हत्या मामले में गिरफ्तार ऑटो चालक राहुल वर्मा एवं लखन वर्मा को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी होने से पहले ही सोमवार शाम उसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया. वहीं, पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड में इन दोनों के ब्रेन मैपिंग के लिए भी आवेदन दिया है.

सीजेएम कोर्ट ने पुलिस से पूछा है कि किस तिथि पर दोनों का ब्रेन मैपिंग कराना चाहती है. पहले संबंधित संस्थान से तिथि निर्धारित करवा लें. इसके बाद इसकी अनुमति मांगें. मालूम हो कि जज उत्तम आनंद की हत्या 28 जुलाई, 2021 की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान हो गयी थी. उन्हें ऑटो से धक्का मारा गया था.

पुलिस ने 29 जुलाई, 2021 को राहुल वर्मा एवं लखन वर्मा को गिरफ्तार किया था. 30 जुलाई को पूछताछ के लिए 5 दिनों के रिमांड पर लिया था. लेकिन, सोमवार को अचानक पुलिस दोनों को लेकर सीजेएम कोर्ट पहुंची. इस मामले की जांच अपर पुलिस महानिदेशक संजय आनंद लाठकर के नेतृत्व में गठित SIT कर रही है.

Also Read: धनबाद के जज उत्तम आनंद हत्या मामले में करीब 150 कोल कर्मियों से पूछताछ, बाइक सवार का अब तक नहीं चला पता

बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल तेज कर दी है. इस संबंध में करीब 250 लोगों से कई पहलुओं पर पूछताछ भी की. कोलियरी क्षेत्र के मजदूरों से भी पूछताछ की. बावजूद इसके, ऑटो के पीछे चल रहे बाइक वाले शख्स की अब तक पहचान नहीं हो पायी है.

धनबाद SSP के निर्देश पर पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान 250 से अधिक ऑटो को पूरे जिला से जब्त किया गया. जब्त ऑटो में से अधिकतर के पास ना तो ड्राइविंग लाइसेंस था और ना ही अन्य कागजात. कई ऑटो बिना नंबर प्लेट के ही सड़कों पर दौड़ रही थी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें