12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KRK के बदले सुर, सलमान खान से माफी मांगते हुए बोले- ‘भाईजान मुझे माफ कर दीजिए…’, जानें पूरा मामला

एक्टर कमाल राशिद खान वैसे तो किसी से माफी नहीं मांगते, लेकिन उन्होंने लेटेस्ट ट्वीट में सलमान खान से माफी मांग ली है. केआरके ने ट्वीट में लिखा कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे सलमान खान का हाथ नहीं था जैसा मैंने सोचा था.

KRK Apologises To Salman Khan: एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) अपने बयानों की वजह से लाइमलाइट में आ जाते है. केआरके को अपने टवीट्स की वजह से जेल भी जाना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) का नाम लिया कि ये सबमें उनका हाथ है. लेकिन अब केआरके ने ट्वीट कर सलमान से माफी मांगा है.

केआरके का सलमान खान को लेकर पोस्ट

केआरके ने अपने ट्विटर पर लिखा, मैं सभी मीडिया लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे सलमान खान का हाथ नहीं था जैसा मैंने सोचा था. पीछे से कोई और खेल कर गया. भाईजान सलमान खान मुझे आपको गलत समझने के लिए वास्तव में खेद है. और अगर मैंने आपको किसी भी तरह से ठेस पहुंचाई हो तो मैं माफी मांगता हूं. मैं अब से आपकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करूंगा.


करण जौहर को लेकर कही ये बात

केआरके ने करण जौहर को लेकर भी एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, बहुत से लोग अब भी सोचते है कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था. मैं फिर कहता हूं कि करण जौहर का मेरी गिरफ्तारी से कोई लेना-देना नहीं है. धन्यवाद.


केआरके-सलमान खान की लड़ाई

गौरतलब है कि 30 अगस्त को केआरके को दुबई से लौटने पर एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें बोरीवली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. वहीं, सलमान खान की मूवी फिल्म ‘राधे का केआरके ने रिव्यू करते हुए मजाक उड़ाया था. केआरके ने ट्वीट कर लिखा था, फर्स्ट हाफ देखने के बाद कुछ भी समझ नहीं आ रहा है. कहानी क्या है, कैरेक्टर क्या है, क्या हो रहा है. मेरा दिमाग पूरी तरह से घूम गया है. मुझे समझ ही नहीं आया. गाने वगैरह-एक्शन ठीक है, पर ये सब क्यों हुआ इसका कुछ अता-पता नहीं. इंटरवेल के बाद मुझसे थिएटर में अंदर नहीं जाया जा रहा. जिसके बाद दबंग खान ने उनके खिलाफ मानहानि का केस किया था.

Also Read: KRK Arrested: एक्टर केआरके विवादित ट्वीट की वजह से फंसे मुश्किल में,एयरपोर्ट पर पुलिस ने किया अरेस्ट

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel