28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता के इस थाने में मिलता है सुकून और शांति, छात्र प्रतियोगिता परीक्षाओं की यहां करते हैं तैयारी

पोर्ट डिविजन के अंतर्गत वाटगंज थाने में यह लाइब्रेरी खोली गयी है. इसका उद्घाटन डीसी पोर्ट जफर अजमल किदवई ने किया. उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न प्रतियोगिता की तैयारी करनेवाले युवाओं के लिए यह लाइब्रेरी बेहद उपयोगी साबित होगी.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : कोलकाता में कई जगहों पर बड़ी संख्या में ऐसे युवक हैं, जो प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इनमें से कुछ ऐसे युवक हैं, जिन्हें परीक्षा की तैयारी करने से जुड़ी किताबें एवं पढ़ने के लिए शांत जगह शहर में उपलब्ध नहीं है. ऐसे युवकों की परेशानियों पर गौर करते हुए डीसी (पोर्ट) जफर अजमल किदवई की पहल से युवकों की समस्या का समाधान के लिए पोर्ट इलाके में एक ऐसी लाइब्रेरी खोली गयी है, जहां मेडिकल, इंजीनियरिंग, डब्लूबीसीएस, पश्चिम बंगाल पुलिस, सब इंस्पेक्टर एवं कांस्टेबल की नौकरी के लिए होनेवाली तैयारी, बैंक पीओ और बैंक क्लकर्र के अलावा सीएपीएफ और एसएससी की परीक्षाओं के लिए तैयारी से जुड़ी ढेरो किताबें उपलब्ध हैं.

इस थाने में सुकून से कर सकेंगे परीक्षा की तैयारी

पोर्ट डिविजन के अंतर्गत वाटगंज थाने में यह लाइब्रेरी खोली गयी है. इसका उद्घाटन डीसी पोर्ट जफर अजमल किदवई ने किया. उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न प्रतियोगिता की तैयारी करनेवाले युवाओं के लिए यह लाइब्रेरी बेहद उपयोगी साबित होगी. यहां आकर सुकून से छात्र पढ़ाई कर सकेंगे. यहां उन्हें उनकी आवस्यकता के मुताबिक अधिकतर किताबों को रखा गया है. यहां आकर परीक्षा की तैयारी से जुड़ी किताबों से पढ़ाई करने के अलावा वे नोट्स भी तैयार कर सकेंगे. इसके अलावा भी वे पढ़ाई से जुड़ी अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. इसके बदले कोई अतिरिक्त शुल्क उन्हें नहीं देना होगा.

Also Read: विधानसभा में ममता कैबिनेट के दो मंत्रियों के बीच फाइल रोकने को लेकर तू-तू , मैं-मैं
मांग के मुताबिक कुछ स्पेशल किताबों को भी उपलब्ध कराने की होगी कोशिश

बताया गया है कि प्रतियोगिता मूलक परीक्षाओं की तैयारी को लेकर मार्केट में समय-समय पर कई किताबें आती रहती है. यहां पढ़नेवाले छात्रों को अगर तैयारी से जुड़ी कोई विशेष किताबें चाहिये तो वे उन किताबों का नाम यहां लिखवा सकेंगे. जिससे जल्द से जल्द उक्त छात्र को वह किताबें उपलब्ध कराने की कोशिश की जायेगी. जिससे पढ़ाई में उन्हें और मदद मिल सके. बाहर के शोर शराबा से बिल्कुल अलग यहां शांत परिवेश में छात्रों को पढ़ाई करने का इस लाइब्रेरी में पूरा वातावरण रखा गया है. जिससे छात्रों को तैयारी में कोई रुकावट न आ सके.

Also Read: अनजान फाइलें डाउनलोड का मामला : कोलकाता पुलिस के बुलावे पर इडी का इंकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें