17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशहूर नृत्यांगना अमला शंकर का 101 साल की उम्र में निधन

मशहूर नृत्यांगना अमला शंकर का शुक्रवार सुबह कोलकाता में 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अमला पिछले कुछ समय से बढ़ती उम्र की बीमारियों से जूझ रही थीं. उन्होंने अपने निवास पर अंतिम सांस ली.

कोलकाता: मशहूर नृत्यांगना अमला शंकर का शुक्रवार सुबह कोलकाता में 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अमला पिछले कुछ समय से बढ़ती उम्र की बीमारियों से जूझ रही थीं. उन्होंने अपने निवास पर अंतिम सांस ली.

अमला शंकर के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया. सुश्री बनर्जी ने कहा कि अमला शंकर का जाना डांस की दुनिया के लिए अपूर्णनीय क्षति है.उल्लेखनीय है कि 1919 में अमला शंकर का जन्म जैसोर (जो अब बांग्लादेश में स्थित है) में हुआ था. उनका परिवार शुरुआत से कला के क्षेत्र से जुड़ा था.

1930 में उन्होंने अपने गुरु और होने वाले पति उदय शंकर से पहली बार मुलाकात की. अमला की उम्र तब 11 साल थी. उन्होंने अपनी पहली परफॉर्मेंस साल 1931 में बेल्जियम में दी. 1942 में अमला और उदय शादी के बंधन में बंध गये. दोनों के दो बच्चे हैं बेटा आनंद और बेटी ममता. दोनों ही संगीत और कला के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. अमल शंकर के निधन का समाचार सुनकर युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास उनके घर पहुंच कर श्रृद्धांजलि दी. केवड़ातला श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें