10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा शहर के सर्विस रोड पर वाहन वालों का कब्जा, कैसे जायें?

बरही से कोडरमा फोरलेन सड़क निर्माण के साथ ही शहर से होकर गुजरने वाले इलाकों में एनएचएआई को सर्विस रोड भी बनाना है. हाल में कुछ जगहों पर सर्विस रोड बना भी है, पर यह कहीं अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है, ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Koderma News: बरही से कोडरमा फोरलेन सड़क निर्माण के साथ ही शहर से होकर गुजरने वाले इलाकों में एनएचएआई को सर्विस रोड भी बनाना है. हाल में कुछ जगहों पर सर्विस रोड बना भी है, पर यह कहीं अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है, तो कहीं निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण सर्विस रोड ही विलुप्त होता दिख रहा है. ऐसे में इन दिनों इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी सड़क किनारे गैरेज चलाने वाले कुछ संचालकों की वजह से बढ़ी है. इनके द्वारा सर्विस रोड पर अतिक्रमण कर बड़े-बड़े मालवाहक वाहनों को खड़ा कर देने से पूरा सर्विस रोड ही अवरुद्ध हो जा रहा है.

आमलोगों को हो रही दिक्कत

आलम यह है कि बाइपास में रहने वाले लोग अगर किसी कार्य से अपना वाहन लेकर घर से निकलते हैं, तो अक्सर सड़क के मुहाने पर खड़ा ट्रक व बड़े वाहन से सर्विस रोड अवरुद्ध रहता है. ऐसे में अक्सर लोगों को कार्य में विलंब होने के साथ ही स्थिति तनावपूर्ण भी बन जाती है. यही नहीं, पिछले डेढ़ वर्षों से सड़क निर्माण कर रही कंपनी द्वारा कुछ दूर तक सर्विस रोड का निर्माण कर दिया गया है, लेकिन अधूरा निर्माण खतरे को आमंत्रण दे रहा है. राहगीर हो या बड़े वाहन चालक, उन्हें पता ही नहीं चल पाता कि सर्विस रोड का आरंभ कहां है और अंत कहां? ऐसे में अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यहां बरसात में स्थिति और भी दयनीय हो जा रही है. जगह-जगह कीचड़ का जमाव साथ ही बड़े-बड़े वाहनों के ठहराव के कारण पैदल चलने वाले हों या दोपहिया वाहन चालक, सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाएं

सर्विस रोड के किनारे संचालित कुछ गैरेज संचालकों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर खड़े बड़े वाहनों के कारण अक्सर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं घटती रहती है. पिछले कुछ दिनों में कई एसी घटनाएं सामने आयी है. हालांकि, इन घटनाओं में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. शायद इसलिए भी इन घटनाओं पर गंभीरता नहीं दिखती है और प्रतिदिन सर्विस रोड के दोनों ओर खड़े दर्जनों वाहन दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते हैं.

जिला परिवहन पदाधिकारी कहते हैं

बाइपास रोड में मुख्य सड़क के किनारे गैरेज संचालकों द्वारा बड़ा वाहन लगाने की शिकायत पर पूर्व में कार्रवाई की गयी है. सर्विस रोड में बड़ा वाहन खड़ा करने से हो रही परेशानी की शिकायत किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा अब तक नहीं की गयी है. ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय लोगों ने सामंजस्य बैठा लिया है. अगर शिकायत मिलेगी, तो सर्विस रोड पर कब्जा करने वालों पर जरूर कार्रवाई होगी.

भगीरथ प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी कोडरमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें