ePaper

Gujarat Election 2022: पोलिंग बूथ नहीं पता, तो घबराएं नहीं यहां से मिलेगी मदद

30 Nov, 2022 1:54 pm
विज्ञापन
Gujarat Election 2022: पोलिंग बूथ नहीं पता, तो घबराएं नहीं यहां से मिलेगी मदद

A voting official marks the finger of a voter inside a polling booth during the second phase of state elections, in Azamgarh town in the northern Indian state of Uttar Pradesh February 11, 2012. Uttar Pradesh, with 200 million people, is an unruly state that stretches southeast from New Delhi, divided along its length by the Ganges River. To avoid violence, voting is staggered over seven days. Results from a total of five state elections are to be announced on March 6. REUTERS/Pawan Kumar (INDIA - Tags: POLITICS ELECTIONS)

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए आपको सबसे जरूरी दस्तावेज मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी कार्ड की जरूरत पड़ेगी. साथ ही आपको अपने पोलिंग बूथ के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए.

विज्ञापन

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी है. पहले चरण के लिए एक दिसंबर को वोटिंग होगी. विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए आपको सबसे जरूरी दस्तावेज मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी कार्ड की जरूरत पड़ेगी. साथ ही आपको अपने पोलिंग बूथ के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए. अगर आपको अपने पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. दरअसल, आप घर बैठकर भी अपने पोलिंग बूथ (Polling Booth) की जानकारी हासिल कर सकते है.

ऑनलाइन पता लगा सकेंगे अपने पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी

बताते चलें कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि वोट देने के लिए मतदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दरअसल, मतदाताओं को किस पोलिंग बूथ में जाकर वोट देना है, इसके बारे में जानकारी नहीं होता है. इस वजह से कई बार मतदाता अपना वोट दर्ज कराने में विफल हो जाते हैं. हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा. बताते चलें कि गुजरात में सभी मतदाता घर बैठे ऑनलाइन अपने पोलिंग बूथ की जानकारी पा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स का फॉलो करना होगा.

पोलिंग बूथ पता करने के लिए करें ये काम

– अपना नजदीकी पोलिंग बूथ जानने के लिए सबसे पहले निर्वाचन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

– यहां से मतदाता अपने पोलिंग स्टेशन की जानकरी हासिल कर सकते हैं.

– निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाने के बाद मतदाताओं को अपने राज्य का नाम दाखिल कर सर्च बार पर क्लिक करना होगा.

– वेबसाइट पर राज्य का नाम डालने के बाद यूजर्स के सामने अपने राज्य के चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर का पेज खुल जाएगा. इस पेज पर जाने के बाद अब आपको पोलिंग स्टेशन की सूची पर क्लिक करना होगा.

– पोलिंग स्टेशन की सूची पर जाने के बाद आपके सामने एक नया टेब खुल जाएगा. जहां उपयोगकर्ताओं को अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी.

– नए पोर्टल पर जाने के बाद यूजर्स के सामने जिला और विधानसभा का कॉलम दिखेगा.

– इसके बाद आपको दोनों कॉलम में जा कर अपना जिला और निर्वाचन क्षेत्र दर्ज कराना होगा.

– यूजर्स जब अपना जिला और विधानसभा क्षेत्र चुन कर सबमिट पर क्लिक करेंगे, तो उनके सामने अपने नजदीकी और दूर के भी पोलिंग स्टेशन की सूची आ जाएगी.

– सूची से सभी यूजर्स यह जान सकेंगे कि किस क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन पर कहां वोट कर सकते हैं.

Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात में आम आदमी पार्टी का नहीं खुलेगा खाता, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दावा

विज्ञापन
Samir Kumar

लेखक के बारे में

By Samir Kumar

More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें