19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपने रिलेशनशिप को लेकर कही ये बात, ब्रेकअप पर भी किया रिएक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद है. अब जुगजुग जियो एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप की अपवाहों पर खुलकर बात की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की डेटिंग की अफवाहे अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. फैंस दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद करते है. हालांकि बीते दिनों दोनों स्टार्स के ब्रेकअप की खबरे आई थी. हालांकि बाद में दोनों कपल को एक साथ करण जौहर की पार्टी से निकलते हुए स्पॉट किया गया था. हाल ही में सिड को एक अवॉर्ड फंक्शन में कियारा के साथ चिट-चैट करते देखा गया था. दोनों ने नाच पंजाबन गाने पर डांस भी किया था. अब कियारा ने सिड संग अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बाते की हैं.

कियारा ने सिड संग अपने रिलेशनशिप को लेकर कही ये बात

कियारा आडवाणी ने नवभारत टाइम्स के साथ बात करते हुए, सिद्धार्थ मल्होत्रा​ के साथ उनकी डेटिंग और ब्रेकअप की अफवाहों पर बात करते हुए कहा, “मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती. जब मैं कुछ नहीं कह रही, तब भी लोग लिख रहे हैं. इसलिए जब मैं कुछ कहती हूं, तो मुझे नहीं पता कि सभी लोग क्या लिखेंगे. जब भी मुझे लगेगा मैं इस मुद्दे पर जरूर बोलूंगी. अभी मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में बहुत खुश हूं.”

जब कियारा ने सिद्धार्थ संग अपने ब्रेकअप के बारे में की बात

कुछ दिनों पहले, जुगजुग जियो अभिनेत्री ने सिद्धार्थ के साथ अपने ब्रेकअप की खबरों पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा कि वह समझती है कि वह इंडस्ट्री का हिस्सा है, प्रोफेशनल लाइफ के अलावा, उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में आती है. कियारा आडवाणी ने कहा कि मोटी चमड़ी विकसित करनी होगी और लिखी जा रही सभी बातों को इग्नोर करना होगा. उन्होंने कहा कि जितनी अधिक लोग इस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं, उतना ही अधिक प्रचारित होता है और इसका कोई अंत नहीं है.

Also Read: कियारा आडवाणी के स्पीड डायल लिस्ट में इस शख्स का नाम है शामिल, वरुण धवन ने किया खुलासा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का वर्क फ्रंट

कियारा आडवाणी की जुगजुग जियो हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. फिल्म ने एक सप्ताह में 50 करोड़ का बिजनेस किया है. कियारा की हालिया रिलीज भूल भुलैया 2 थी, जिसमें कार्तिक आर्यन और तब्बू थे. अनीस बज्मी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 230 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. इसके अलावा अभिनेत्री के पास कार्तिक आर्यन के साथ सत्यनारायण की कथा, राम चरण के साथ RC15 और भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल के साथ गोविंदा नाम मेरा है. दूसरी ओर, सिद्धार्थ मल्होत्रा​इंडियन पुलिस फोर्स में दिखाई देंगे. उनके पास योद्धा, एक एक्शन, रश्मिका मंदाना के साथ मिशन मजनू और अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ भगवान का शुक्र है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel