20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, इस गलती के कारण जा सकते हैं जेल

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिंगर खेसाली लाल यादव के खिलाफ छपरा की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. उनके खिलाफ चेक बाउंस का आरोप है.

भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक्टर का गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है. उनका गाना ‘ठीक है’ काफी पॉपुलर हुआ था. अब एक्टर की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सरोज की अदालत ने जारी किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरा मामला 18 लाख रुपये के चेक बाउंस से जुड़ा है. जिसके बाद साल 2019 में खेसारी लाल यादव के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. कई तारीख में लगातार अनुपस्थित रहने के बाद उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.

खेसारी ने पेमेंट नहीं किया

जानकारी के अनुसार धानाडीह गांव निवासी मंगरु यादव के पुत्र खेसारी लाल यादव ने अपनी पत्नी चंदा देवी के नाम पर जमीन खरीदी थी. तब दोनों के बीच 22 लाख 7 हजार रुपये में जमीन बेचने की बात हुई थी. जिसपर जमीन की रजिस्ट्री 4 जून 2019 को एकमा रजिस्ट्री कार्यालय में हो गई. बाद में खेसारी लाल यादव ने नगदी न देकर उनको 18 लाख का चेक दिया, लेकिन बाद जब चेक बैंक में लेकर गए तो बाउंस हो गया. इसके बाद मृत्युंजयनाथ पांडे ने खेसारी लाल यादव पर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.

Also Read: Bhojpuri Chhath Song: खेसारी लाल का नया गाना ‘महिमा छठी मईया के रिलीज के साथ इंटरनेट पर हुआ वायरल, VIDEO
हाजिर नहीं होने के बाद गैर जमानती वारंट जारी

पुलिस की मानें तो बीते 22 अगस्त 2020 को आरोप पत्र दायर किया गया था. इसके बाद दफा 406 भारतीय दंड विधान 138 एनआई एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया गया. न्यायालय ने 22 जनवरी 2021 को खेसारी लाल यादव के खिलाफ समन जारी करने का आदेश दिया गया. लेकिन वह नहीं आए. बाद में फिर से 25 फरवरी 2021 को बी डब्लू निर्गत करने का आदेश दिया गया. फिर भी खेसारी नहीं उपस्थित हुए. अब कोर्ट ने उनके रवैये को देखते हुए गैर जमानती वारंट जारी कर दिया.

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना ‘लागेलु जहर’ रिलीज, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा VIDEO

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel