10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा के रेस्टोरेंट Sona पहुंची कैटरीना-विक्की कौशल, कैट ने की देसी गर्ल की तारीफ

कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा के रेस्तरां सोना पहुंचे. कैट ने फोटो शेयर कर एक्ट्रेस की तारीफ की है. इस पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने अपना रिएक्शन भी दिया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी को पांच महीने हो गए हैं. कैट ने इसी सेलिब्रेट करते हुए कुछ रोमांटिक तसवीरें फैंस के साथ शेयर की थी. इन दिनों कपल न्यूयॉर्क में साथ में घूम रहे है और इस दौरान दोनों प्रियंका चोपड़ा के रेस्तरां सोना पहुंचे. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने देसी गर्ल की तारीफ की है. उनके इस पोस्ट पर प्रियंका ने अपना रिएक्शन दिया है.

प्रियंका चोपड़ा के रेस्तरां सोना में कैटरीना-विक्की

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक तसवीर पोस्ट की है, जिसमें वो, उनके पति विक्की कौशल और रेस्तरां के एक सदस्य के साथ पोज देते दिख रहे है. तीनों कैमरे को देखकर मुस्कुरा रहे है. कैट प्रिंटे़ड ड्रेस में काफी खूबसरत लग रही है. इस तसवीर के साथ उन्होंने लिखा, घर से दूर घर- @sonanewyork वाइब पसन्द आया. प्रियंका चोपड़ा हमेशा की तरह आप जो कुछ भी करती है वह बस अमेजिंग है.

प्रियंका चोपड़ा ने कही ये बात

इस पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने अपना रिएक्शन भी दिया. कैटरीना कैफ की स्टोरी पर उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर लगाकर एक प्यारा सा नोट भी लिखा, उन्होंने लिखा, लव यू हनी! बहुत खुशी है कि आप लोग वहां जा सकें. बता दें कि देसी गर्ल के इस रेस्तरां में अबतक कई सेलेब्स आ चुके है और मजेदार खाने का लुत्फ उठाया है.

Also Read: Mother’s Day पर विक्की कौशल- कैटरीना कैफ ने शादी से शेयर की अनसीन फोटो, कपल ने मां पर ऐसे बरसाया प्यार
न्यूयॉर्क में कैट-विक्की

गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने हाल ही में अपनी न्यूयॉर्क ट्रिप की तसवीरें फैंस के साथ शेयर की थी. हाथों में हाथ डाले कपल सड़कों पर घूमते दिखे थे. बता दें कि कपल ने काफी भव्य तरीके से राजस्थान में शादी की थी. उनकी शादी में कई नामी बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. उनकी शादी की तसवीरें काफी खूबसूरत थी.

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म

वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने मदर्स डे पर अपनी बेटी मैरी मालती चोपड़ा जोनस और अपने नति निक जोनस के साथ काफी प्यारी फोटो पोस्ट की थी. तसवीर के साथ उन्होंने लंबा- चौड़ा पोस्ट भी लिखा था. वहीं, उनकी फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्‌ट और कैटरीना कैफ भी हैं. इसके अलावा वो सीरीज ‘सिटाडेल’ में भी दिखेंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel